आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15वीं जीत जित हासिल करके हिसाब किया बराबर
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रोमांचक मैचों का सिलसिला जारी है। इस बीच 31वें मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त जंग खेली गई। यह मैच 22 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
आईपीएल के इस मैच में पंजाब किंग्स ने अपने जांबाज खिलाड़ियों को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी। जिसमें उसे इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए छह विकेट गंवाने पड़े। पंजाब किंग्स ने 13 रनों से मैच जीत लिया और गेम में वापसी की कर के पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गया।
पंजाब के बल्लेबाज़ों ने बनाया बड़ा लक्ष्य
पंजाब किंग्स ने पहले विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार स्कोर खड़ा किया। कप्तान सैम कुरेन ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए 29 गेंदों में पाँच चौके और चार छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर घातक बल्लेबाज़ हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंदों में 41 रन बनाकर शानदार पारी खेली। अथर्व तायदे ने 29 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन, जितेश शर्मा ने 25 रन, मैथ्यू शॉर्ट ने 11 रन, लियाम लिविंगस्टोन 10 रन और हरप्रीत बराड़ ने 5 रन बनाए। इस सभी खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार पारी खेलते हुए 214 रन का बड़ा लक्ष्य बनाया।
https://twitter.com/ipl/status/1649801092505681921?s=46&t=ybIPn_XIuqlrDImS33y62Q
मुंबई के गेंदबाज़ों ने दिया शानदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज़ों ने एक के बाद एक विकेट गिराने में क़ामयाब रहे। घातक गेंदबाज़ पीयूष चावला ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज़ कैमरून ग्रीन ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट चटकाए। अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए एक एक विकेट लेकर अपना योगदान दिया।
मुंबई के बल्लेबाजों ने आख़िरी ओवर तक संघर्ष किया
जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी दोगुनी ताकत के साथ मैदान में उतरे। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। वहीं उनके सलामी जोड़ीदार इशान किशन ने एक रन बनाकर खराब प्रदर्शन किया। कैमरन ग्रीन ने अपने घातक बल्ले से 43 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। शरारती बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। टीम डेविड ने आखिरी ओवर तक 13 गेंदों पर 25 रन की नाबाद पारी खेलकर संघर्ष किया।
https://twitter.com/ipl/status/1649828613003550720?s=46&t=ybIPn_XIuqlrDImS33y62Q
पंजाब के गेंदबाज़ों ने एक के बाद एक विकेट चटकाए
पंजाब किंग्स ने अपने बेहतरीन गेंदबाजों को मैदान में उतारकर कड़ा संघर्ष किया। अनुभवी गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 29 रन दिए और 4 विकेट लेकर विस्फोटक पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने भी शानदार गेंदबाजी की और 2 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया। दूसरी ओर नाथन एलिस ने भी 1 विकेट लेकर योगदान दिया।
https://twitter.com/ipl/status/1649843685918638080?s=46&t=ybIPn_XIuqlrDImS33y62Q
मुंबई इंडियन्स के प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
पंजाब किंग्स के प्लेइंग इलेवन
अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
……
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात रन से जीत दर्ज की, सैम कुरेन और अर्शदीप सिंह ने किया कमाल