दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा 6मई को महामुकाबला, इस साल के पॉइंट टेबल की दो सब से बेहतरीन टीम GT vs LSG के बिच। जानिए इस मैच की एक्सपर्ट प्रिडिक्शन्स

source: @gujarat_titans/insta

शानदार फॉर्म में चल रही लखनऊ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पहुँच गयी है पिछली हार का बदला लेने, लेकिन केेएल राहुल की इंजरी ने LSG को बड़ा झटका दे दिया है।

source: @lucknowsupergiants/insta

वही गुजरात टायटन्स ने DC के खिलाफ हारने के बाद RR के सामने 9 विकेट से जित दर्ज़ करके पॉइंट टेबल की टॉप की पोजीशन को मज़बूत बना लिया है।

source: @gujarat_titans/insta

गुजरात के फॉर्म के पीछे की वजह पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन है। LSG इसको कैसे टैकल करने में कामियाब रहेगी यह दिलचस्प रहेगा क्योकि मोटेरा(average 167) की यह पिच बैट्समैन और बॉलर दोनों को मदद देगी।

source: @lucknowsupergiants/insta

शुभ्मन गिल की कामयाबी के हिसाब से पिछली दो मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था इस मैच में वो जरूर लम्बी पारी खेल सकते है, उसके अलावा डेविड मिलर और काइल मायर्स फैंटसी टीम केलिए बेहतर ऑप्शन रहेंगे।

source: @gujarat_titans/insta

विकेट कीपर केलिए वृद्धिमान साहा के साथ निकोलस पूरन को भी लिया जा सकता है, उसके अलावा यह मैच ऑल राउंडर पर भी निर्भर रहेगा तो शानदार दौर में चल रहे हार्दिक पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर और क्रुणाल पंड्या ले सकते है।

source: @lucknowsupergiants/insta

विकेट चटकाने में माहिर राशिद खान को नहीं भुला जा सकता, दूसरी और रवि बिश्नोई, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और आयुष बडोनी भी बढ़ा सकते है पॉइंट्स।

source: @gujarat_titans/insta

देखना यह होगा की सबसे पहले क्वालीफाई होने की रेस में कौन आगे निकलता है और IPL 2023 के फाइनलिस्ट का अंदाज़ा लगाने के लिए यह मैच देखना जरुरी होगा।

source: @lucknowsupergiants/insta