अभी भी है सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ज़िंदा, लेकिन जानिए किस टीम को करनी पड़ेगी कितनी मेहनत। मैच 53 में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने दिखा दीया है की कौन है बेस्ट फिनिशर।

source: @kkriders/insta

कल हुयी मैच में PBKS की तरफ से धवन के 57 रन की मदद से 179/7 रन का लक्ष्य KKR को दिया था, जिसको पीछा करते हुए जैसन रॉय ने 38 और नितीश राणा ने 51 रन की पारी खेली थी।

source: @kkriders/insta

लगातार विकेट गिरने की वजह से KKR मुश्केली में आ गयी थी, लेकिन उनके दो सबसे बेहतरीन फिनिशर आंद्रे रसेल 42(23) और रिंकू सिंह 21(10) रन की पारी खेलकर मैच जीताया।

source: @kkriders/insta

अब KKR की इस जित से पॉइंट टेबल में सबके गणित के आंकड़े दोनों तरफ के रस्ते दिखा रहे है, GT टीम 11 में से 8 मैच जीतकर 16 पॉइंट के साथ लगभग क्वालीफाई हो चुकी है।

source: @gujarat_titans/insta

उसके बाद CSK और LSG 13 और 11 पॉइंट के साथ दूसरे और तिंसरे क्रम पर है , तो उस हिसाब से CSK को 2 और LSG बचे 3 मैच जितने ही पड़ेंगे तभी वो क्वालीफाई कर पाएंगे वरना नेट रन रेट के भरोसे पर रहना पड़ेगा।

source: @gujarat_titans/insta

असली बैटल अब शुरू होती है क्योकि RR, KKR और PBKS ने 11 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट के साथ क्रमशः चौथे, पांचवे और सांतवे स्थान पर है तो इन टीमों को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बचे तीनो के तीनो मैच जितने पड़ेंगे।

source: @kkriders/insta

मैच नंबर 54 में पता चलेगा के कौन प्ले ऑफ की नज़दीक जा रहा है क्योकि MI और RCB ने 10 में से 5 मैच जीते है, इसलिए इन दोनों टीम को प्लेऑफ टिकट के लिए 6 अंक और चाहिए, मज़ेदार बात यह है की इन दोनों का 11वा मुकाबला आमने सामने ही है।

source: @royalchallengersbanaglore/insta

पॉइंट टेबल की आखरी दो टीम SRH और DC दोनों 10 में से 4 मैच जीतकर 8 पॉइंट हांसिल किये है, तो उनके एक मैच हारे बगैर खेलना होगा तभी वो क्वालीफाई कर पाएंगे।

source : @sunrisershyd/insta