IPL 2023 KKR vs RCB Match 9 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हराकर भोकाल मचा दिया, पॉइंट टेबल पर पहुँचे तीसरे नंबर

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ ने भी बल्ला उठाकर शानदार पारी खेली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का नौवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच था। यह मैच गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फील्डिंग करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन का पहला मैच शानदार पारी खेलकर जीता था।

e9e5ff19 27c1 446f 9cf3 899c657c680b 1 Kolkata Knight riders team (Image source : twitter/@ipl)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी बल्लेबाजी और शानदार पारी खेलकर अपनी पहली जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम 17.3 ओवर में 123 रन पर आउट हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार पारी खेली और 81 रन से बड़ी जीत दर्ज की और पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर छलांग लगायी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB) के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। KKR के दबदबे वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 29 गेंदों पर 68 रन बनाए। इस पारी खेलते हुए उन्होंने नौ चौके और आसमान को छू लेने वाले तीन छक्के लगाए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने वेंकटेश लेर (3) और मनदीप सिंह (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया। कर्ण शर्मा ने भी 2 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए। हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल और मोहम्मद शिराज ने भी एक-एक विकेट लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाजों ने वापसी करने के लिए शानदार शुरुआत की लेकिन असफल रहे। पूर्व कप्तान कोहली 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान और ओपनर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए। डेविड विली (20 रन), माइकल ब्रेसवेल (19 रन) और अक्ष दीप (17 रन) भी इस मैच में मुकाबला नहीं कर पाए।

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के गेंदबाज़ों ने भी अपनी तेज गेंदबाज़ी से RCB को विशाल लक्ष्य तक पहुँचने से पहले ही विस्फोट पारी खेलकर आउट कर दिया । स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (4 विकेट/15 रन ), सुयश शर्मा (3 विकेट /30 रन), सुनील नरेन (2 विकेट/16 रन) और शार्दुल ठाकुर (1 विकेट / 15 रन) विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऑल आउट किया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शर्मनाक हार दी।

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38