आई पी एल 2023 टूर्नामेंट बहुत ही जोर शोर से चल रहा है और इस साल तो सभी आईपीएल टीमों ने प्लेऑफ मुकाबले में शामिल होने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है। आईपीएल में अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके है फिरभी कोई भी टीम playoff round से बाहर नहीं हुई थी लेकिन IPL match no.59 में दिल्ली कैपिटल्स टीम को पंजाब किंग्स के सामने मिली कार्मी हार के कारण दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ राउंड में आने की संभावना बिल्कुल नहीवत हो गई है और अब इस साल इस टीम का आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।
जानिए इस साल Delhi capitals टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी खेल रहे है:
इस साल IPL season में DC द्वारा जो खिलाड़ी रिटेन किए गए थे उस रिटेन खिलाडियों में अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नार्जे, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, विक्की ओस्तवाल, अमन खा, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, कमलेश नागरकोटी, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल जैसे बेहतरीन players का नाम शामिल था। इसके अलावा इस आईपीएल season 2023 में DC द्वारा लिए गए खिलाड़ियों में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल थे जिसमें अभिषेक पोरेल बल्लेबाज/विकेट-कीपर, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नार्जे, डेविड वार्नर (कैप्टन) , मिशेल मार्श, सरफराज खान, प्रियम गर्ग, मुस्ताफिजुर रहमान, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, कुलदीप यादव, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अमन खा, फिल सॉल्ट, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार , मनीष पाण्डेय, रिले रोसौव, खलील अहमद, चेतन सकारिया जैसे मैच विनर प्लेयर्स शामिल थे।
https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1657091519730548737?t=DFUT7snrQYXkC6FYYQIG6Q&s=19
दिल्ली कैपिटल्स टीम को विश्व की बहुत ही बड़ी कमी महसूस हुई:
Rishabh pant का कार एक्सीडेंट हुआ था यह सदमे से बाहर आने के लिए उसको ठीक होने में ज्यादा समय की जरूरत थी इसी वजह से इस साल आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से ऋषभ पंत नहीं खेल पाए जबकि वह इस टीम के कप्तान भी थे लेकिन इसका बहुत बड़ा नुकसान टीम को भुगतना पड़ा और पंत की जगह डेविड वॉर्नर को टीम की कप्तानी दी गई इसके बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी तरफ से पूरी ताकत लगाकर टीम को आगे तक ले जाने का प्रयास किया फिर भी अपनी टीम को प्लेऑफ मुकाबले में david warner एंट्री नहीं दिला सके। मानाकी DC टीम के फैंस कोई यह लग रहा था कि अगर ऋषभ पंत कप्तान होकर टीम के साथ खेल रहे होते तो अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के साथ साथ टीम बैलेंस भी रहती और इस tournament में ज्यादा फायदा रहता और तीन बैलेंस भी रह सकती थी जिससे पंत टीम को आगे तक पहुंचाने में मदद कर सकता था।
https://twitter.com/RishabhPant17/status/1530170592313606144?t=DSpSXwNrLlIKOLfe0NLAQQ&s=19
जानिए इस साल दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रदर्शन कैसा रहा:
डेविड वॉर्नर की टीम ने IPL season 16 में टोटल अब तक 12 मैच खेले है जिनमें 8 मुकाबले हारे और 4 मुकाबले में जीत हासिल की जिससे पॉइंट्स टेबल के अंदर इस टीम के सिर्फ 8 पॉइंट है और point table के अंदर अंतिम 10वां स्थान प्राप्त किया है। जिससे यह टीम अपनी स्ट्राइक रेट से भी इस टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पाएंगी और इसको प्लेऑफ की रेस से बाहर का रास्ता मिल गया है।
https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1656356595155243008?t=BnXUxId2GfUVGJ2NuVc2RQ&s=19
इस तरह दिल्ली कैपिटल्स टीम आईपीएल सीजन 2023 टूर्नामेंट की प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है इसके बाद सभी के लिए यह देखना बहुत ही दिलचस्प रहेगा कि बाकी की 9 टीमों में से कौन सी 4 टीम लकी रहेगी जिस को प्लेऑफ मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा।