IPL 2023 में प्लेइंग इलेवन चुनने के नए रूल्स की वजह से टीम के कप्तान को हो सकता है फायदा जानिए कैसे ?

      आई पी एल 2023, 31 मार्च से शुरू होने वाला है l क्रिकेट का महासंग्राम कुछ ही दिनों में शुरू होने को जा रहा है l इस साल आईपीएल 2023 के नियमों में कई बदलाव किए गए है l इस नियमों में से एक अहम नियम बनाया गया है जो सभी मैचों का रुख बदल सकता है l
      अब तक खेली गई आईपीएल की सभी सीजन में प्लेइंग इलेवन कि लिस्ट कप्तान को टॉस से पहले जाहिर करनी पड़ती थी l लेकिन इस साल 2023 में प्लेइंग इलेवन चुनने का एक नया रूल्स आ चुका है l
      आईपीएल 2023 में कप्तान दो प्लेइंग इलेवन का लिस्ट लेकर आ सकते है l जिससे कप्तान को एक बेहतरीन फायदा होगा कि टॉस जीते तब कौनसी प्लेइंग इलेवन खिलाएंगे या फिर टॉस हारे तब कौनसी प्लेइंग इलेवन खिलाएंगे उसका विकल्प पसंद कर सकते है l

     इस तरह का विकल्प आईपीएल 2023 में कप्तान को मिलेगा l जिससे मैच खेलने वाली दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन संतुलित रहेगी l

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38