लखनऊ सुपरजाइंट्स के ख़तरनाक बल्लेबाजों गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ पहली जीत दर्ज करने के लिए नामुमकिन सी कोशिश करेंगे
IPL के इतिहास में पहली बार दो सगे भाइयों ने दो अलग-अलग टीमों की कमान संभाल रहे हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं। आईपीएल के इतिहास में पहली बार दो सगे भाइयों कप्तान के तौर पर आमने-सामने होंगे। IPL के इतिहास में यह पहली बार बन रहा है जिसकी वजह से यह रोमांचक मुक़ाबला देखने को ओर मज़ा आएगा।
आईपीएल (IPL) 2023 के सीजन में सभी टीमें प्ले ऑफ़ में रहने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। इसी बीच सुपर सन्डे 7 मई को पहला मुक़ाबला पॉइंट टेबल पर पहले दो टीमों के बीच मुक़ाबला देखने को मिलेगा। जिसमें गुजरात टाइटंस अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ टकराएगी।
गुजरात और लखनऊ के बीच रोमांचक मुक़ाबला
IPL के 16वें सीज़न में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच पहले भी एक बार मुक़ाबला हो चुका है। जिसमें हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 135 रन का लक्ष्य बनाया था। जिसका पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंटस 128 रन ही बना पाई थी। जिसमें गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को अपने ही घर में घुसकर सात रन से रौंद दिया था।
गुजरात के ख़तरनाक बल्लेबाजों ने इस सीज़न में तबाही मचा दी
गुजरात टाइटंस (GT) ने पिछले साल की तरह इस साल भी सभी टीमों को अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया है। उन्होंने अब तक 10 मुक़ाबले में से सात मुक़ाबले में ख़तरनाक जीत हासिल की है। जबकि तीन मैचों में शर्मनाक हार का सामना किया। इस हिसाब से गुजरात टाइटंस ने पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर क़ब्ज़ा किया है। पिछले पाँच मैचों की बात करें तो चार मैच में बेहतरीन जीत हासिल कि, जबकि सिर्फ़ एक मुक़ाबले में जीत हासिल करने में असफल रही। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने batting, bowling और fielding से गज़ब का प्रदर्शन देकर बाक़ी अन्य टीमों के खिलाड़ियों को परेशान कर दिया है।
लखनऊ के बल्लेबाजों कुछ पिछले कुछ मैचों कमाल दिखाने में नाकाम
लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) को पिछले मैच में एक बहुत बड़ा झटका लगा है। जिसमें कप्तान KL राहुल को चोट की वजह से मौजूदा सीज़न से बाहर कर दिया हैं। KL राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने 10 मुक़ाबले में से पाँच मैचों में शानदार जीत हासिल की है। जबकि एक मैच ड्रॉ हो गई थी और चार मैचों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। जिसकी वजह से लखनऊ सुपरजाइंट्स पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। लखनऊ को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ख़िलाफ़ ख़राब प्रदर्शन करते हुए बहूत ही शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
GT vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड
टोटल मैच – 3
गुजरात टाइटंस की जीत – 3
लखनऊ सुपरजाइंट्स की जीत – 0
गुजरात टाइटन्स का उच्चतम स्कोर – 161
लखनऊ सुपरजायंट्स का उच्चतम स्कोर – 158
गुजरात टाइटंस का न्यूनतम स्कोर – 135
लखनऊ सुपरजाइंट्स का न्यूनतम स्कोर – 82
IPL की सबसे ख़तरनाक टीम गुजरात टाइटंस ने लखनऊ के ख़िलाफ़ तीन बार मुक़ाबला करके शानदार टक्कर दी है। जिसमें गुजरात टाइटंस ने तीन बार जीत हासिल कर के हैट्रिक लगा दी है। आमने सामने आंकड़े के मुताबिक़ हर बार की तरह इस बार भी गुजरात टाइटंस की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों पर भारी पड़ेगी। लेकिन इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज़ पूरी ताक़त से तैयारी करके मैदान में उतरेगी और गुजरात के ख़िलाफ़ पहली जीत दर्ज करने में क़ामयाब रहेगी।
गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन 11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (wk), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (c), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा।