दिल्ली कैपिटल पिछले मिली हार का घातक बदला लेने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शानदार टक्कर देने के लिए तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीज़न में सुपर सैटरडे के दिन दूसरा मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच देखने को मिलेगा। जिसमें दोनों टीमें 6 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने होगी। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली होंगे।
IPL 2023 के रोमांच सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल (DC) बीच यह दूसरा मुक़ाबला है। जबकि इस सीज़न में पहले भी एक बार दोनों टीमें एक दूसरे के साथ भिड़ चुकी है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लाजवाब पारी खेलते हुए 175 रन का टारगेट बनाया था। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी खेलते हुए सिर्फ़ 151 रन ही बना पाए। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों की शर्मनाक हार दी। इस हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स को IPL की शुरुआत में लगातार पाँचवी हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली कैपिटल्स ने ख़राब प्रदर्शन देते हुए शर्मनाक रही
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस सीज़न में बहुत ही ख़राब प्रदर्शन के साथ शुरुआत की थी। इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स अब तक 9 मैच खेल चुकी हैं। जिसमें शुरुआत के पाँच मैच में लगातार हार का सामना करके छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए खेल में वापसी की। इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ़ 3 मैच में ही अपनी जीत की दहाड़ लगा चुकी हैं, जबकि छह मैचों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इसके हिसाब से दिल्ली पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे दसवें स्थान पर अपना स्थान बनाए हुए बैठीं हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कामयाबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस सीज़न में अब तक 9 मुक़ाबले में से पाँच मैचों में लाजवाब जीत हासिल की है, जबकि चार मैचों में हार के मुँह लगना पड़ा। इस हिसाब से RCB अभी प्वाइंट टेबल पर पांचवें स्थान पर है। पिछले पाँच मुक़ाबले में से तीन मुक़ाबले में शानदार जीत हासिल कर के खेल में वापसी की है। जिसमें लास्ट मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स को दिए गए कम रनों के लक्ष्य को चेंज करने में बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने रोक दिया। जिसमें बैंगलोर ने लखनऊ के ख़िलाफ़ पिछले मैच का बदला लेकर 18 रनों से मुक़ाबला जीत लिया था। दिल्ली कैपिटल्स को हार का स्वाद चखाने के लिए RCB के बल्लेबाज़ों पूरी ताक़त से मैदान में उतरेंगे।
RCB vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड
टोटल मैच – 29
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत – 18
दिल्ली कैपिटल्स की जीत – 10
कोई परिणाम नहीं – 1
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार – 10
दिल्ली कैपिटल्स की हार – 18
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का उच्चतम स्कोर – 215
दिल्ली कैपिटल्स का उच्चतम स्कोर – 196
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का न्यूनतम स्कोर – 99
दिल्ली कैपिटल्स का न्यूनतम स्कोर – 95
IPL के इतिहास में दोनों टीम ने 29 बार एक दूसरे का आमना सामना किया है। जिसमें RCB का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है, जिसमें उन्होंने 18 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ़ 10 मैचों में जीत हासिल कर पाई है। दिए गए हेड टू हेड आंकड़े के मुताबिक़ इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ेगी और इस सीज़न की लगातार दूसरी हार दिलाने में क़ामयाब रहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स के संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनटिक नोर्खिया और इशांत शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।