IPL2023: IPL में अब तक 53 मैच खेली जा चुकी है फिर भी सभी टीमों के पास अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का है मौका।

इस साल सभी टीमों के बीच आईपीएल मैच का घमासान बहुत ही जोर शोर से चल रहा है सभी टीमों ने अपना पूरा दम लगा दिया है IPL TROFFY को जीतने के प्रयास में प्लेऑफ राउंड में प्रवेश करने के लिए। इस साल एक बात बहुत ही दिलचस्प है कि अब तक 53 मुकाबले खेले जा चुके है फिर भी कोई भी टीम इस प्लेऑफ राउंड के अंदर प्रवेश करने की दौड़ से बाहर नहीं हुआ और सभी टीमों को अभी भी मौका है कि इस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में प्रवेश कर सके।

Ipl, ipl2023, playoff, gujarat titance, Chennai super kings, lukhnow super giants, Delhi capitals, sunrise haidrabad, GT, CSK, MI, RR, LSG, RCB, DC, SRH, PBSK, KKR, iplt troffy, iplupdates, iplnews, ipllatwstnews, Indian premier league, 100%
All team have chances to qualify in ipl2023 playoff matches

इसके अलावा इस साल एक बात बहुत ही ज्यादा चर्चित है। वह बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग और लाइव मैच देखनेवाले लोगो की संख्या में रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनते जा रहे है। इतनी सारी लोकप्रियता की वजह से अगर चेन्नई सुपर किंग्स टीम इस साल आईपीएल का खिताब जीत लेंगी तो विश्व के सभी क्रिकेट फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1655950629087633408?t=nHqEath2Y1ZXvwoU8tt-TQ&s=19

Gujarat Titance टीम पॉइंट टेबल में 16 पॉइंट हासिल करके लगभग प्लेऑफ के लिए एंट्री कर चुकी है:

GT टीम पिछले साल की तरह इस साल भी बहुत ही लाजवाब प्रदर्शन रही है। GT के सभी बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर अपना पूरा जोर लगाकर मैच देखने वाले सभी दर्शकों का मनोरंजन पूरा कर रहे है और अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखा रहे है। गुजरात ने अब तक 11 मुकाबले में से 8 मुकाबले जीत लिए है और 16 पॉइंट की वजह से लगभग प्लेऑफ मुकाबले में १००% एंट्री कर चुकी है।
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1650940420363522049?t=7MFOMQ1A07-l1GGeKWkREA&s=19

Chennai super kings & lucknow super giants के पास playoff Round में आने की ज्यादा संभावना है:

CSK और LSG दोनों टीमें 12 और 11 पॉइंट हासिल करके पॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर बिराजमान है। दोनों टीमों के पास प्लेऑफ में आने की संभावना GT टीम के बाद सबसे पहले होगी। क्योंकि दोनो ही टीमें अभी 4 में से 3 मैच जीतकर playoff मुकाबले की अपनी दावेदारी १००% पक्की कर सकती है।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1653595104807124993?t=pFgGf9l8GAFpryWXMPc6Gw&s=19

RR, KKR, RCB, PBSK, MI इन पांचो टीम के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना थोड़ा कठिन रहेगा:

पॉइंटटेबल में RR चौथे स्थान पर, KKR पांचवे स्थान पर, RCB छठे, PBSK सातवें और MI आठवें स्थान पर बिराजमान है और इन सभी टीमों ने अब तक 5 मुकाबले जीतकर 10 पॉइंट हासिल किए है। प्लेऑफ मुकाबले में आने के लिए कम से कम 16 पॉइंट की जरूरत होगी तो इसी वजह से सभी टीमें आपस में तो टकराएंगी ही उसके साथ साथ Playoff में जगह बनाने के लिए कम से कम 3 मुकाबले को जीतना इन पांचों टीमों के लिए जरूरी भी होगा इसी कारण से सबके बीच क्रिकेट की जंग जबरदस्त होगी।
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1652381049006198784?t=edXhS5MhVMSLQczSLJrC5A&s=19

Sunrise haidrabad & Delhi capitals के लिए playoff का रास्ता होगा बहुत ही कठिन:

SRH और DC दोनों टीमों ने अब तक दूसरी टीमों से सबसे कम चार मुकाबले ही जीते है लेकिन दोनों टीमों के पास अभी भी 4 मुकाबले खेलना बाकी है। इन चारों के चारों मुकाबलों को जीतना SRH और DC के लिए जरूरी बन गया है इसी लिए अगर एक भी मुकाबला यह दोनों टीम हारेंगी तो फिर प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाएंगी।
https://twitter.com/SunRisers/status/1651927007662596096?t=b04BB0S3cWmwDp_PfRCb9Q&s=19

इस तरह गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के प्लेऑफ मुकाबले में खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है। बाकी की 7 टीमों की क्रिकेट जंग बहुत ही रोमांचक होगी जिसको देखने के लिए सभी दर्शक बहुत ही उत्सुक हो रहे है।

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38