IPL 2023: विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुए झगड़े में इस पाकिस्तान खिलाड़ी का बड़ा बयान

8c7bf2c9 d058 4ee0 811b 1a3aac1cf41f

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीज़न में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच शानदार टक्कर हुई थी। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को पिछले मैच का बदला लेते हुए 18 रनों से हराया था।

IPL के इस मैच की शुरुआत में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़तरनाक खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज़ नवीन उल हक बीच हुई लड़ाई मैच के अंत तक देखने को मिली। इस लड़ाई में पीयूष चावला ने भी विराट कोहली के सामने बहस करना चालु कर दिया था जिसके बाद विराट कोहली ने उसको भी शानदार जवाब दे दिया। वहीं झगड़े को सुलझाने आए लखनऊ सुपरजायंट्स मेंटर गौतम गंभीर ने भी आखिरकार विराट कोहली के साथ बहस करना चालु कर दिया। इस लड़ाई में लखनऊ का कप्तान KL राहुल बार बार गौतम गंभीर को रोकने की कोशिश की लेकिन ग़ुस्से से बेक़ाबू होकर विराट कोहली के साथ तू तू मैं मैं करने लगे।

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में विराट और नवीन के बीच हुए झगड़े को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने नवीन उल हक को लेकर कर दी बड़ी बात। सूत्रों के मुताबिक़ अफ़रीदी ने न्यूज़ चैनल को बताते हुए कहा कि, ‘नवीन तब ही रिऐक्ट करता है, जब कोई बिना मतलब के उसको उकसाता है। मैं उसे गेंदबाजी करते हुए देख चुका हूं। उसकी गेंद की पिटाई भी होती है, ‘वह अपनी तरफ से कभी लड़ाई शुरू नहीं करता है। मुझे याद नहीं है कि मैंने उसे कभी इतना ज्यादा एग्रेसिव होते हुए देखा हो।’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने तेज गेंदबाज़ नवीन उल हक़ का बचाव करते हुए यह बयान दिया। इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस ने शाहिद अफ़रीदी के ट्विटर अकाउंट पर टिप्पणी विभाग में जाकर विराट के बचाव कॉमेंट करने लगे। आपको बता दें कि शाहिद अफ़रीदी के साथ भी नवीन उल हक का झगड़ा हो चुका है। जब दोनों खिलाड़ी झगड़ा लंका प्रीमियम लिंग में एक दूसरे के सामने मैदान में उतरे तब दोनों के बीच एसी ही कुछ बातों को लेकर झगड़ा हुआ था।

लखनऊ के स्टेडियम में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुए झगड़े में गौतम गंभीर को भी दंड जुर्माना पड़ा। इस झगड़े की वजह से विराट कोहली और गौतम गंभीर को 100 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना भरना पड़ा। जबकि अफ़ग़ानिस्तान के तेज गेंदबाज़ नवीन उल हक को मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना भरना पड़ा।

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38