जैसे ही आईपीएल आगे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे ही कई बड़े बड़े कारनामे इस आईपीएल सीजन में बनते ही जा रहे है । आईपीएल लाइव मैच देखने वाले दर्शकों को जब मैच खेली जा रही होती है तब किसी भी तरह का परिणाम सुनिश्चित नहीं कर पाते है कि कौन सी टीम जीत सकती है या फिर कौनसी टीम हार सकती है वह पूरी मैच देखने के बाद ही पता चलता है कि मैच में कौनसी टीम बाजी मार गई । इस तरह आईपीएल के इस सीजन में बहुत ही रस्साकशी वाली और काटें की टक्कर वाली मैच हो रही है ।
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली गई RCB vs LSG मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया इसकी बदौलत आरसीबी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और पहले बल्लेबाजी करते हुए इस फैसले को सही साबित करते हुए पहली पारी में 212 रन बना दिए और 213 रन का बहुत ही बड़ा लक्ष्य LSG टीम के सामने खड़ा कर दिया ।
RCB की तरफ से नंबर वन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने की तगड़ी बल्लेबाजी:
आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नंबर एक पर बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही शानदार चौके और छक्के की बारिश लगाई इस पारी में विराट कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 44 गेंदों में 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बहुत ही अच्छी शुरुआत दिलाई । विराट कोहली ने इस सीजन की अपनी पहली मैच में भी 82 रन की नॉट आउट लाजवाब पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी ।
RCB की तरफ से नंबर दो पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान फाफ डु प्लेसिस:
आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ओपनिंग में विराट कोहली का बहुत ही अच्छा साथ देते हुए अपनी पारी में 5 लंबे छक्के और 5 चौके की मदद से 46 गेंदों में 79 रन की पारी खेलकर टीम को बहुत बड़ी शुरुआत दिलाई थी । इस सीजन में फाफ डू प्लेसिस बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे है । इस खिलाड़ी ने अपनी टीम की पहली मैच में भी 73 रन की आक्रामक अर्ध शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी ।
RCB की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल:
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल जिस तरह अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है उसी तरह इस मैच में सभी को मैच का लुफ्त उठाने का आनंद लेते हुए आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली । इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 29 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए जिसमें 6 बड़े बड़े लंबे छक्के और 3 लाजवाब चौके भी शामिल थे । अगर इस तरह ही आने वाली मैचों में ग्लेन मैक्सवेल आक्रामक बल्लेबाजी करते रहे तो आरसीबी टीम सेमीफाइनल मैच तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकती है ।
इस मैच में निकोलस पूरन ने LSG की तरफ से खेली इस सीजन की सबसे तेज अर्धशतकीय पारी:
आरसीबी टीम ने 212 रन का बड़ा लक्ष्य एलएसजी टीम के सामने खड़ा कर दिया था लेकिन इसके जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन मिडल क्रमांक पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन । इस वेस्टइंडीज बल्लेबाज ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बना डाले इस पारी में निकोलस पूरन ने सिर्फ 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करते हुए इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाने में काफी महत्वपूर्ण पारी खेली ।
इस तरह आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे आक्रामक बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते रहे और टीम को जीत दिलाते रहे तो आरसीबी टीम के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा और अगर आरसीबी टीम इस साल फाइनल जीत पाएगी तो आरसीबी टीम आईपीएल का खिताब पहली बार जीत सकेगी ।