इस साल आईपीएल सीजन में गेंदबाजों की ज्यादा विकेट्स वाले आकड़े से ज्यादा बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए रनों का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। इसी वजह से IPL2023 की ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग वाली रही है। तब इन सभी हाई स्कोरिंग मैचों में बल्लेबाजों द्वारा बहुत ही ज्यादा रन बटोरे गए है इन सभी बल्लेबाजों में से सबसे आगे जिसका नाम चर्चित है वह बेहतरीन दो बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और यशस्वी जयसवाल है।
Faf du plessis ने अपनी टीम Royal Chellengers Banglore को इस साल दिया हुआ योगदान:
फाफ डु प्लेसिस ने इस साल तो बहुत ही गजब-गजब परियां खेली है और अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कई सारी matches भी जिताई है। इस साल सभी मैचों में फाफ ने अपना बेहतरीन योगदान दिया है और मैच की शुरुआत किंग कोहली के साथ बहुत ही अच्छी दिला कर टीम को बड़े स्कोर तक तब्दील करने में टीम को मदद की है। Faf du plessis ने इस IPL Season में अब तक टोटल 11 मुकाबले खेलकर 57.60 की average के साथ 157.80 की आक्रमक स्ट्राइक रेट से 576 runs बना डाले है। जिसमें 32 गगन चुंबी छक्के और 45 चौके भी शामिल है। हाल ही में फाफ डु प्लेसिस इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप के हकदार बने हुए है।
https://twitter.com/RCBTweets/status/1657736195424796672?t=TBt1VR7He7Wek5TXx8r_TQ&s=19
Yashasvi Jaiswal ने अपनी टीम Rajasthan Royals को इस साल दिया हुआ योगदान:
इस साल आईपीएल सीजन में यशस्वी जायसवाल की चर्चा चारों तरफ बहुत ही तेजी से हो रही है इसकी वजह उसका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। यशस्वी जायसवाल ने हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 124 रन की पारी भी खेली है। इसके साथ-साथ एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। आईपीएल इतिहास का सबसे फास्टेस्ट अर्धशतक सिर्फ 13 गेंदों पर बनाने वाला बल्लेबाज बन चूके है। यशस्वी की प्रशंसा कई सारे दिग्गज सिनियर खिलाड़ी कर रहे है और आने वाले भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी यशस्वी जायसवाल बनेगा एसा भरोसा जताया जा रहा है।
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1656995190702501888?t=1pU4MVeitFwCXqlhSaTCxQ&s=19
RCB और RR के बीच हुई मैच में RR को मिली शर्म जनक हार:
आईपीएल 2023 की मैच नंबर-60 जिसमें आरसीबी का पलड़ा आरआर पर भारी रहा और इस मैच में आरसीबी ने जीत हासिल करके प्लेऑफ राउंड के लिए अपनी संभावना बढ़ा दी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी 5 विकेट खोकर 171 रन बना डाले और सामने वाली टीम को 172 रन का लक्ष्य दे दिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम ने मिलकर सामने वाली टीम ने दिए हुए लक्ष्य का आधा स्कोर भी नही बना पाई और पूरी RR Team 59 runs बनाकर ही ऑल आउट हो गई जिससे RCB को बड़े लंबे अंतर के साथ साथ स्ट्राइक रेट से जीत मिल गई।
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1657573950820610049?t=EZ5XbmOEu-D97qddHW9y9Q&s=19
इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तो यह मैच जीतकर इस ipl tournament में आगे बढ़ने का अपना इरादा ज्यादा पक्का कर लिया ही इसके साथ साथ प्लेऑफ की रेस के लिए अपनी दावेदारी मजबूत भी कर ली है। इसी के सामने राजस्थान रॉयल्स का अब आखरी मुकाबला ही बाकी रहा है वह मुकाबला उसको 100% जितना तो जरूरी बन ही गया है लेकिन इसके अलावा प्लेऑफ के अंदर प्रवेश होने के लिए RR को बाकी टीमों की रन रेट पर भी आधार रखना पड़ेगा तब ही RR की इस tournament में आगे बढ़ने की संभावना होगी।
अब इस साल यह देखना बहुत ही रोमांचक रहेगा की सबसे ज्यादा रन बनाकर & विकेट्स लेकर कौन सा खिलाड़ी orange cap & purple cap ले जाएगा और ऑरेंज कैप & पर्पल कैप के हकदार बनकर कोनसा खिलाड़ी 15 लाख रुपए अपने साथ ले जाएगा।