अब तक आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स ऐसे देखे गए हैं जो सभी मैच देखने वाले दर्शकों को और क्रिकेट फैंस को लगता था कि ऐसा रिकॉर्ड बन ही नहीं सकता है लेकिन कई नए-नए टैलेंटेड खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो अपने प्रदर्शन से अनहोनी को होनी बना देने वाले वाले रिकॉर्ड्स बना रहे है ।
KKR और GT दोनों टीमों ने मिलकर एक ही T20 मैच में 411 रन बनाए:
इस बड़े हाई स्कोरिंग मैच में पहले गुजरात टाइटंस टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इस मौके का फायदा उठाते हुए गुजरात टाइटंस टीम ने अपनी 4 विकेट गंवाकर 204 रन का स्कोर बनाया और 205 रन का बड़ा लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सामने खड़ा किया । इतने बड़े लक्ष्य को चेज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 207 रन बनाए और दोनों ही टीमों ने मिलकर टोटल 411 रन एक ही T20 मैच में बनाकर दर्शकों को मैच का लुफ्त उठाने का आनंद दीया ।
गुजरात टाइटंस टीम को इस टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा:
GT टीम की तरफ से इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया और उसके साथ-साथ विजय शंकर ने आक्रमक 24 गेंदों में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का बड़ा स्कोर 204 रन खड़ा करने में मदद की । पहली दोनों मैच बहुत ही बेहतरीन तरीके से जीतने के बाद GT को अपनी तीसरी मैच में KKR टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ-साथ GT को इस टूर्नामेंट में पहली हार मिली ।
KKR ने मुश्किल लग रहा है 204 रन के बड़े स्कोर को चेज करके जीत हासिल कर ली:
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा की शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम का स्कोर आगे तक तो पहुंचा लेकिन अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए चाहिए थे इतने 29 रन । इस 29 रन को भी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने अंतिम ओवर में बनाकर हाई स्कोरिंग मैच में जीत हासिल कर ली ।
रिंकू सिंह ने इस मैच में उन्होंने को उन्हीं बनाकर टीम को जीत दिलाई :
204 रन के बड़े लक्ष्य को चेज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी इस अंतिम ओवर में पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दी उसके बाद रिंकू जी ने लगातार पांच छक्के लगाकर अनहोनी को होनी बना देने वाला रन चेज करके कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मैच में बहुत ही बेहतरीन तरीके से जीत दिलाई ।
राशिद खान ने इस मैच में हैट्रिक लेकर टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया था:
राशिद खान पारी की 17वीं ओवर में करिश्माई बोलिंग करके कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन बल्लेबाज आंद्रे रसैल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर की लगातार विकेट लेकर आईपीएल हिस्ट्री की 22वीं हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए । इस तरह गुजरात टाइटंस टीम में राशिद खान की तरफ से हैट्रिक लेकर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा ।
इस तरह आईपीएल की इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड्स बने रिंकू सिंह द्वारा लगातार पांच छक्के लगाकर अंतिम ओवर में रन चेज किया गया और राशिद खान की तरफ से आईपीएल हिस्ट्री की 22वीं हैट्रिक ली गई । हाल ही में केकेआर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर और गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है ।