IPL 2023 MATCH 42 – MI vs RR: एक तरफ RR को बल्लेबाज यशस्वी का मिला यश तो दूसरी तरफ MI के सूर्यकुमार का हो चुका है सूर्योदय।

इस साल 2023 में सभी खिलाड़ियों द्वारा बन रहे है अनसुने रिकॉर्ड्स। कोई अपने बल्ले से तो कोई अपनी गेंदबाजी से या फिर कोई अपने बेहतरीन फील्डिंग एफर्ट से अलग-अलग रिकॉर्ड्स बना रहे है। रविवार 30 अप्रैल को खेला गया हाई स्कोरिंग टक्कर वाला मुकाबला दोनो ही टीम के लिए बहुत ही संघर्ष वाला रहा। लेकिन दोनों टीम में से मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स पर पड़ा भारी और मुंबई इंडियंस ने जीता यह भारी टक्करवाला मैच।

IPL,IPL2023,SURYAKUMAR YADAV, YASHSVI JAISVAL,RR,MI,RR vs MI, CRICKET NEWS,BATSMAN,RUNS,T20, MATCH
YASHSVI JAISVAL & SURYAKUMAR YADAV, RR vs MI, IPL2023

RR के batsman यशसवी जायसवाल ने जड़ दिया बड़ा शतक:

राजस्थान के इन फॉर्म बल्लेबाज यशसवी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी टीम को मैच जितने में दिया बड़ा योगदान। माना कि RR के पास जॉस बटलर, संजू सैमसन, सिमरन हेटमायर जैसे प्रसिद्ध बल्लेबाज है इन सभी के बीच अपनी काबिलियत की वजह से नई पहचान बनाते हुए यशस्वी जायसवाल ने सबको चौकन्ना कर दिया। उसमे भी MI के सामने खेली हुई मैच में इस सीजन का सबसे बड़े इंडिविजुअल स्कोर वाली, चौके-छक्के की बारिश वाली 62 गेंदों पर 124 रन की आक्रमक पारी खेली। जिसमे 14 चौके और 8 लंबे छक्के भी शामिल थे। इस पारी के साथ जायसवाल बन गए orange cap के हकदार।
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1652712756431421440?t=GYIBDRc8ev6YaXdjR8hkyg&s=19

MI के batsman सूर्यकुमार यादव का हो चुका है सूर्योदय:

राजस्थान रॉयल्स ने बनाए हुए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 214 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। इस जीत में शुरुआत में रोहित शर्मा की विकेट जल्दी गिर गई थी लेकिन उसके बाद और तिलक वर्मा, ईशान किशन, टीम डेविड, केमरोन ग्रीन के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव की 29 गेंदों पर 55 रन की गेम चेंजिंग पारी की बदौलत इस मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया था। पिछले कई समय से सूर्या का बल्ला खामोश था लेकिन अंतिम 3-4 मैचों में सूर्यकुमार ने अपना फॉर्म वापस हासिल करके अच्छी-अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया है इसके साथ अब तो सूर्या का सूर्योदय हो चुका है जिससे MI को इस टूर्नामेंट में आगे बड़ी मदद मिल सकेगी।
https://twitter.com/mipaltan/status/1652730860112576512?t=c85jQwS8fNp4TNc7TeBzZA&s=19

इस एक ही मैच में दोनो टीमों ने मिलकर बनाए 426 Runs:

इस मुकाबले को बहुत ही बड़ा हाई स्कोरिंग वाला मुकाबला कह सकते हैं क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम ने 200 का आंकड़ा पार करते हुए 212 रन बना डाले जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस टीम ने इस बड़े लक्ष्य को चेज भी कर लिया और 214 रन बना डाले। जिसकी बदौलत दोनो टीम ने मिलकर एक ही T20 मुकाबले में टोटल 426 रन बना दिए जिसको देखकर क्रिक्रेट फैंस ने इस मैच का बड़ा आनंद उठाया।
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1652737300529553408?t=BAHviPDvXHt9KKp27KgbHA&s=19

इस मुकाबले को भले ही राजस्थान रॉयल्स टीम ने हारा हो लेकिन इस टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का यश अगर इसी तरह मिलता रहा तो आगे इस टूर्नामेंट में RR को ज्यादा फायदा होगा इसी तरह मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का सूर्य इसी तरह चमकते रहा तो मुंबई इंडियंस भी इस आईपीएल में आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38