आईपीएल की सभी टीमें धीरे-धीरे आपस में भीड़ रही है और आज आईपीएल की मैच नंबर 15 जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आरसीबी टीम के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली जाएंगी । दोनों ही टीमें इस समय आईपीएल पॉइंट टेबल में मजबूत स्थान पर बिराजमान है ।
जानिए आरसीबी टीम आज की मैच में कौनसी प्लेइंग इलेवन खिलाएंगे:
फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में विकेट कीपिंग की जवाबदारी दिनेश कार्तिक संभालेंगे । इस टीम के स्टार ओपनर फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग करेंगे । इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल, एम ब्रेसवेल, ऐफ एलेन और एस अहमद मिडिल आर्डर बल्लेबाजी निभाएंगे । गेंदबाजी का दारोमदार हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, डेविड विली और कर्ण शर्मा निभाएंगे। इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफि बैलेंस है जो टूर्नामेंट को जीताने के लिए दम रखती है ।
जानिए एलएसजी टीम आज की मैच में कौन सी प्लेइंग इलेवन खिलाएंगे:
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर साइंस टीम की विकेट कीपिंग संभालेंगे निकोलस पुरन। बल्लेबाजी का दारोमदार केएल राहुल, आयुष बड़ौनी, दीपक हुडा, कुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस पर रहेंगा। आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट और अमित मिश्रा पर रहेंगा। इस टीम के पास गेंदबाजी बहुत ही मजबूत है जिसकी बदौलत वह सामने वाली टीम को कम स्कोर पर रोक सकने की काबिलियत रखती है ।
RCB टीम ने खेली हुई दो मैचों में से एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा:
RCB ने अपनी पहली मैच मुंबई इंडियंस के सामने खेली थी उस में आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस की शानदार आक्रमक शतकीय साझेदारी की बदौलत पहली मैच में आरसीबी को जीत मिली थी । अपनी दूसरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सामने खेलते हुए 81 रनों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को हार का सामना करना पड़ा । आज आरसीबी टीम की नजर अपनी तीसरी मैच में जीत के साथ पॉइंट टेबल में आगे का स्थान प्राप्त करने पर रहेंगी ।
LSG ने खेली हुई अपनी तीन मैचों में से 2 मैचों में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा:
LSG ने अपनी पहली मैच दिल्ली कैपिटल्स के सामने खेली उस मैच में 50 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी उसके बाद LSG ने अपनी दूसरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के सामने खेली इस मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा । तीसरी मैच LSG ने सनराइज हैदराबाद के सामने खेली और इस मैच में 5 विकेट्स से जीत हासिल कर ली । आज की मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को हराकर पॉइंट टेबल में आगे का स्थान प्राप्त करने का प्रयास करना रहेगा ।
इस तरह टूर्नामेंट में अपना स्थान मजबूत बनाए रखने के सभी टीमों के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना जरूरी रहेगा । आईपीएल में लास्ट 2 मैचों में इस दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी उसमें दोनों ही मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने जीत ली थी इस जीत के सिलसिले को रोककर लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम जीत हासिल करने का अपना पूरा प्रयास करेंगी और इस जीत के सिलसिले को रोकेंगी ।