अब तक आईपीएल में सभी टीमें अपनी 5-5 मैच खेल चुके है इन में से RR और LSG ने 6 मैच खेली है। सभी टीमें अपनी-अपनी खेली हुई मैच के नतीजे पर टेबल में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स, दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स, तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस है। इसके बाद के स्थानों पर क्रमश: पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, सनराइज हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स रही है। आज आईपीएल के day-21 पर चार टीमें आमने-सामने टकराएंगी। आज दोपहर 3:30 बजे पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम आमने-सामने टकराएंगे और शाम 7:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का आमना सामना होगा।
जानिए PBKS और RCB दोनों में से किसका पलड़ा रहेगा भारी:
इस साल शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम और फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम दोनों ही पूरे जोर से और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खेल रही है। अगर बल्लेबाजी के बारे में बात की जाए तो आरसीबी टीम की बल्लेबाजी पंजाब टीम की बल्लेबाजी से ज्यादा बेहतर रहेगी और अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो पंजाब टीम की गेंदबाजी आरसीबी टीम से ज्यादा अच्छी रहेगी क्योंकि RCB के पास फाफ डू प्लेसिस, किंग विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक जैसे आक्रामक बल्लेबाज है जो बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे है इसके सामने पंजाब किंग्स टीम के पास रबाडा, अर्शदीप सिंघ, सैम करन, लिविंगस्टन, सिकंदर राजा, मैथ्यू शॉर्ट जैसे बेहतरीन गेंदबाजी की लाइन है जो किसी भी बल्लेबाजो की विकेट्स लेने की काबिलियत रखते है।
जानिए अब तक PBKS & RCB दोनों के बीच की भिड़त कैसी रही:
दोनों ही टीमें आमने सामने अब तक 30 बार भिड़ी है इनमें से 13 बार बेंगलुरु ने जीत हासिल की है और 17 बार पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों ने एक दूसरे के सामने खेली हुई मैचों में से बेंगलुरु टीम का हाईएस्ट स्कोर 226 रहा था बल्कि पंजाब किंग्स टीम का हाईएस्ट स्कोर 232 रहा है। अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए तो बेंगलुरु का 84 रन और पंजाब का 86 रन का लोएस्ट स्कोर रहा है। दोनों टीमों ने एक दूसरे के सामने बनाए गए इस आंकड़े को देखें तो पंजाब किंग्स टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम पर भारी पड़ सकती है। आज दोनो टीम के बीच मैच खेली जाएगी वह मैच मोहाली में 3:30 बजे से शुरू होगी।
जानिए DC और KKR दोनों में से किसका पलड़ा होगा भारी।
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों टीमों के पास आज की मैच को जीतने की काबिलियत है। लेकिन अगर कौनसी टीम बाजी करेंगी उसकी चर्चा की जाए तो गेंदबाजी के बारे में कोलकाता नाइट राइडर्स से अच्छी लाइन अप टीम दिल्ली कैपिटल्स के पास है और अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के पास काफी गहरी बल्लेबाजी की लाइन अप है। डीसी के पास एनरिच निर्तजे, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, अक्षर पटेल, मिशन मार्स और चेतन साकरिया जैसे विकेट टेकर गेंदबाज है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के पास नितीश राणा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसैल जैसे कितना भी स्कोर सामने वाली टीम ने खड़ा किया हो उसको को चेज करने की काबिलियत रखने वाले आक्रमक बल्लेबाजों की फौज है। इस साल आईपीएल में अच्छे परफॉर्मेंस की बात की जाए तो दोनों टीमों में अच्छा प्रदर्शन केकेआर टीम का रहा है तो आज की मैच में केकेआर टीम का पलड़ा भारी होगा।
जानिए अब तक DC & KKR दोनों के बीच की भिड़त कैसी रही:
दोनों टीमें आपस में 31 बार आमने-सामने टकराई है। इस 31 मैच में से दिल्ली टीम ने 14 बार जीत हासिल की है और कोलकाता टीम ने 16 मैच में जीत हासिल की है। दोनों टीम में से आमने-सामने खेली हुई मैच में से हाईएस्ट स्कोर दिल्ली का 228 रन और कोलकाता का 210 रन का रहा है। अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए तो दिल्ली का 98 रन और कोलकाता का 57 रन का रहा है। इस तरह दोनों टीमों का प्रपंच अब तक इक्वल जैसा रहा है।
आज खेली जाने वाली दोनों मैच मैं से दोपहर 3:30 बजे मैच खेली जाएगी जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होंगी इस मैच में दोनों ही टीमें जितने के लिए प्रबल दावेदार रहेंगी और शाम 7:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेली जाएंगी इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का परफॉर्मेंस देखते हुए जीत के लिए उसका पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स के सामने भारी रहेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।