महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की तरफ से बतौर कप्तान मैच खेलने का दोहरा शतक लगाया ।

महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत में प्यार से माही या फिर कैप्टन कूल के नाम से लोग बुलाते है । क्रिकेट जगत में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं होगा या फिर ऐसा कोई भी क्रिकेट फ्रेंड्स भी नहीं होगा और ना होगा ऐसा कोई भी क्रिकेट खेलने वाला बच्चा जो महेंद्र सिंह धोनी को पहचानते ना हो । जब जब पूरे विश्व में क्रिकेट की चर्चा होती है तब तब क्रिकेट के बादशाह महेंद्र सिंह धोनी का नाम हमेशा लिया जाता है चाहे वह T20 क्रिकेट फॉर्मेट हो, चाहे वनडे फॉर्मेट हो या फिर चाहे टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट हो सभी जगह माही का नंबर वन पर जिक्र किया जाता है ।

MSD, captain cool, cskfans, iplfans, mahifans, dhonifans, cskcaptain, msdfans, iplbestcaptain, highestmatchesascaptain
M S DHONI, MSD, CSK CAPTAIN, 200TH MATCH AS IPL CAPTAIN, MAHI, CAPTAIN COOL, IPL2023

जानिए Dhoni ने कब-कब क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में डेब्यू किया था:

Mahi ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत 1999-2000 में बिहार टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी में की थी । M S Dhoni ने T20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में डेब्यू किया था । वनडे क्रिकेट में डेब्यू 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 2005 में श्रीलंका के खिलाफ किया था । इंडियन प्रीमियर लीग IPL में 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेब्यू किया था और आज तक अभी भी माही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही खेलते हैं यह चीज इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया हुआ अपनी तरफ से समर्पण और काबिलियत का अंदाजा देती है ।

जानिए बतौर captain धोनी क्रिकेट के अलग-अलग Formats में कितनी मैचों में कप्तानी कर चुके है:

माही अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट में 331 मैच में कप्तानी कर चुके है उसमें से टी-20 फॉर्मेट में धोनी बतौर कप्तान 72 बार, वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में बतौर कप्तान 199 बार और टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 60 बार खेल चुके है । इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल में बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब तक 200 मैच खेल चुके है और आगे भी इस साल पूरी आईपीएल सीजन खेलने वाले है ।

इस साल महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में बतौर कप्तान मैच खेलने का दोहरा शतक लगाया:

क्रिकेट जगत में सबसे सफल कप्तानों की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आता है । आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धोनी ने कप्तानी करते हुए 199 मैच खेल चुके थे कल राजस्थान रॉयल्स टीम के सामने अपनी 200वी मैच बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेली और यह एक कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड बना दिया । इस तरह आईपीएल में बतौर कप्तान मैच खेलने का दोहरा शतक लगाया यहां बात महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ अपनी काबिलियत और प्रमाणिकता दिखाता है l

धोनी ने बतौर कप्तान जिताए है कई सारे Cricket Cup:

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तानी करते हुए माही ने अब तक 2007 में T20 विश्वकप का खिताब, 2011 में वनडे विश्वकप का खिताब, 2013 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का खिताब, 2010-2016-2018 में एशिया कप का खिताब दिला चुके है और इतना ही नहीं इसके साथ साथ 2010-2011-2018-2021 में आईपीएल ट्रॉफी का खिताब CSK की तरफ से 4 बार जीता चुके है । यह चीज एमएसडी धोनी की कमियाबी की मिसाल दिखाती है और इस लाज़वाब खिलाड़ी का क्रिकेट के प्रति अपना समर्पण और योगदान दिखाता है ।

इस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने जो क्रिकेट जगत में अपना समर्पण और योगदान दिया है वह बखूबी सभी क्रिकेट को जानने वाले लोग जानते ही हैं और जितने भी रिकॉर्ड बतौर कप्तान बनाए है वह रिकॉर्ड को तोड़ना न मुनकिन होगा । आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को महेंद्र सिंह धोनी की कमी बहुत ही खटकेगी उसमें कोई शक नहीं रहेगा । इसके साथ साथ सभी धोनी के बारे में एक ही बात कह सकते हैं कि क्रिकेट जगत में अनहोनी को होनी करने वाला एक ही बंदा है उसका नाम है कैप्टन कूल, एम एस डी, माही यानी महेंद्र सिंह धोनी ।

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38