आईपीएल सीजन 2023 की playoff मुकाबले की रेस में सभी टीमें एक दूसरे के साथ मैदान में आपस में बैठकर मैच को जीतने का प्रयास कर रही है माना कि इस Ipl tournament में खेलने वाली 10 टीमों में से एक टीम दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है बाकी बची 9 टीमों के लिए अभी भी संभावना है कि प्लेऑफ में खेल सके इसी की रेस में सभी टीमें अपना पूरा जोर लगाकर सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करके point table के अंदर Top 4 स्थान प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।
Gujarat Titans टीम आज की मैच में जीत हासिल करके प्लेऑफ के लिए अपना नाम फाइनल दर्ज करने की कोशिश करेंगी:
पिछले साल की तरह इस साल भी गुजरात टाइटंस टीम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग करके सबसे ज्यादा मैच इस आईपीएल सीजन में जीत ली है। पिछले साल तो गुजरात टाइटंस टीम आईपीएल की Winner रही थी और इस साल भी इस को दोहराने का प्रयास करेंगी। एक बार फिर से आईपीएल Trophy अपने पास रखने के लिए गुजरात टाइटंस टीम इस साल बड़ी मेहनत करके फिलहाल तो सभी टीमों से आगे पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर खड़ी हुई है लेकिन प्लेऑफ मुकाबले के लिए अपना स्थान 100% फाइनल करने के नजरिए से एक मुकाबला और जितना पड़ेगा इसी वजह से सनराइज हैदराबाद के खिलाफ आज का मुकाबला जीतकर अपना स्थान फाइनल करने का पूरा का पूरा प्रयास करेंगी।
https://twitter.com/IPL/status/1658107352166420480?t=vfuahAxN0QMEp51bmtEyeQ&s=19
Sunrice Haidrabad टीम आज की मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए इस टूर्नामेंट में बने रहने का प्रयास करेंगी:
सनराइज हैदराबाद ने अब तक 11 मैच खेली हुई है जिसमें से चार मैच में जीत हासिल की है इसी हिसाब से पॉइंट टेबल में 8 अंकों के साथ हाल ही में नौवें स्थान पर बिराजमान है अभी भी इस टीम को आगे तीन मैच खेलना बाकी है अगर यह तीनों मैच SRH जीत जाएगी इसके साथ साथ इस टीम के पास अच्छी रन रेट होगी तो दूसरी टीम के प्रदर्शन के नतीजे पर अच्छी रन रेट के साथ प्लेऑफ मुकाबले में जगह मिलने की संभावना हो सकती है। इसी कारण से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने खेले जाने वाले मुकाबले में सनराइज हैदराबाद टीम का पूरा जोर लगा कर ज्यादा रन से जीत हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगी। अगर हैदराबाद टीम बाकी की तीनों मैच जीत जाएंगी तो उसके पास point table में 14 पॉइंट हासिल हो जाएंगे इसके अलावा दूसरी टीमों के प्रदर्शन के आधार पर अच्छी run rate के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर यह टीम को पहुंचने की अभी भी संभावना है।
https://twitter.com/SunRisers/status/1658090514426757121?t=_ivFpqufwoJLkm4BsSET2A&s=19
जानिए Sunrise Hyderabad और Gujarat Titans team के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबले के बारे में:
GT और SRH अब तक दो बार आमने-सामने टकराई है जिसमें से गुजरात टाइटंस टीम ने एक मैच में जीत हासिल की है और दूसरी मैच में सनराइज हैदराबाद में एक जीत हासिल की है। इस तरह हेड टू हेड मुकाबले में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीती हुई है तो जब इन दोनों टीमों के हेड टो हेड मुकाबले के बारे में बात किया जाए तो दोनों ही टीम अभी एक समान है इसलिए आज की मैच बहुत ही रोमांचक रहेगी इसमें कोई शक नहीं रहेगा।
https://twitter.com/SunRisers/status/1657732818938757121?t=N_cNhCcRTHie8yJkSm77NQ&s=19
इस आईपीएल सीज़न में आज की मैच दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक मैच साबित होंगी। तो इस बात पर यह देखना बहुत ही दिलचस्प और रसप्रद रहेगा कि कौन सी टीम आज बाजी मार लेंगी और प्लेऑफ मुकाबले के लिए अपना स्थान मजबूत कर लेंगी।