जैसे-जैसे IPL2023 सीजन आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे अभी भी सभी मुकाबले बहुत ही रोमांचक होते जा रहे है क्योंकि अभी भी सभी टीमों के पास प्लेऑफ में एंट्री ले लेने का मौका बना हुआ है। अभी फिलहाल कोई भी टीम इस tournament से बाहर नहीं हुई है किसी भी टीम के लिए प्लेऑफ राउंड के अंदर एंट्री लेना अभी भी असंभव नहीं हुआ है। इसी कारण की वजह से सभी टीम अपनी पूरी ताकत लगाकर मुकाबले को जितने का प्रयास कर रही है।
अभी भी आईपीएल की सभी Team के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का है मौका:
IPL2023 सभी 10 टीमें अभी भी इस टूर्नामेंट में बनी रही है। क्योंकि प्लेऑफ में आने के लिए कम से कम पॉइंट टेबल में 18 पॉइंट्स की जरूरत रहेंगी। 10 टीम में से 4 टीमों के 10-10 मुकाबले खेले जा चुके है और बाकी की 6 टीमें अपने 9-9 मुकाबले खेल चुकी है। इन सभी टीम में से GT, LSG & CSK के प्लेऑफ में आने की संभावना सबसे ज्यादा है क्योंकि इस तीनों टीमों के पास हाल ही के पॉइंट टेबल में सबसे ज्यादा पॉइंट है। इसके बाद RR, RCB, MI & PBSK के पास भी प्लेऑफ की संभावना फिलहाल अच्छी है। बाकी की बची हुई 3 टीमें KKR, DC & SRH की प्लेऑफ की संभावना थोड़ी कम है क्योंकि इन तीनो टीम को आगे के अपने सभी मुकाबले को जितना जरूरी बन गया है अगर एक भी मुकाबला हारेगी तो इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ राउंड खेलना भी नसीब में नहीं रहेगा।
https://pbs.twimg.com/profile_banners/15639696/1680195737/1080×360
Gujrat Titance इस साल भी मचा रही है धमाल:
इस साल भी पिछले साल की तरह गुजरात टाइटंस टीम ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मचा दिया है धमाल और अब तक सबसे ज्यादा मैच जीतकर पॉइंट टेबल का शीर्ष स्थान प्राप्त किया हुआ है। इस टीम के सभी खिलाड़ी अपना प्रदर्शन बेहतरीन दे रहे है इसके साथ साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखा भी रहे है। पिछले साल का फॉर्म इस साल भी इस टीम ने जारी रखा है इसी वजह से इस साल आईपीएल में IPL खिताब जीतने की दौड़ में यह टीम सभी क्रिकेट फैंस की नजर में पहले स्थान पर खड़ी है। इस सीजन में Hardik pandya की कप्तानी वाली GT टीम के खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में Shubman gill अपनी टीम में पहले स्थान पर है और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में Rashid khan इस टीम में सबसे आगे है।
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1654542537548234753?t=oZB3WHyi1zhmkAzVZtt0uw&s=19
Dilhi capitals & Sunrise haidrabad टीम का प्रदर्शन इस साल बहुत ही साधारण रहा:
अभी फिलहाल सनराइज हैदराबाद टीम नौवें स्थान पर और दिल्ली कैपिटल्स टीम दसवें स्थान पर बिराजमान है। इन दोनों टीमों को आगे की सभी मैच जीतना जरूरी बन गया है क्योंकि अगर एक भी मैच हारेगी तो इस सीजन में क्वालीफाई राउंड में आगे नहीं बढ़ पाएंगे और IPL TROFFY जीतने का सपना चूर हो जाएगा। फिलहाल तो यह दोनो टीम इस टूर्नामेंट में बनी हुई है अगर आगे अच्छा प्रदर्शन किया तो पॉइंट टेबल में आगे के स्थान पर जमी हुई टीम को भी मुस्किल में डाल सकती है।
https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1652154226414600192?t=QHdGTcx0R_w3MCxTRqV1lw&s=19
इस तरह अभी भी किसी भी टीम के लिए इस साल आईपीएल का खिताब जीतने का सपना चूर नहीं हुआ है और सभी टीमों के पास क्वालीफाई राउंड के अंदर खेलने की संभावना पूरी की पूरी है। इसलिए आगे भी सभी मुकाबले बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक होगे और सभी खिलाड़ी अपनी टीम को आगे ले जाने के लिए अपना पूरा दम दिखा देंगे इसमें कोई शक नहीं रहेगा।