आईपीएल 2023 सीजन अब तक बहुत ही रोमांचक और मज़ेदार रही है। इस सीजन में सभी 10 टीम ने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया है लेकीन यह टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार यह 10 टीम में से 4 टीम ही आगे प्लेऑफ मुकाबले का सफर जारी रखेंगे। मना की सभी team एक दूसरे के साथ टकराई और अपनी पूरी की पूरी ताकत लगाकर मैच जितने की कोशिश की लेकिन इन सभी टीम में से सिर्फ 4 team ही आगे बढ़ पाएंगी। यह भाग्यशाली 4 टीमों के नाम है (1)GUJARAT TITANCE (गुजरात टाइटंस), (2)CHENNAI SUPER KINGS (चेन्नाई सुपर किंग्स), (3)LUKHNOW SUPER GIANTS (लखनऊ सुपर जायंट्स) और (4)MUMBAI INDIANS (मुंबई इंडियंस)
GUJARAT TITANCE ने पॉइंट टेबल में playoff के लिए पहला स्थान प्राप्त किया:
गुजरात टाइटंस टीम क्या कर सकती है यह इस टीम ने पिछले साल करके दिखाया है और पिछले साल आईपीएल सीजन का खिताब भी जीतकर दिखाया है। इस चीज का पुनरावर्तन करते हुए इस साल भी गुजरात टाइटंस ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर point table में top position मतलब की सबसे ऊपर का पहले नंबर का स्थान प्राप्त कर लिया है और सभी टीमों से ज्यादा इस season में टोटल 10 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में 20 points प्राप्त किए हुए है।
https://twitter.com/IPL/status/1658168493299335170?t=dcODe2cmk-brzJhDHqDesQ&s=19
CHENNAI SUPER KINGS ने पॉइंट टेबल में playoff के लिए दूसरा स्थान प्राप्त किया:
महेंद्र सिंह धोनी की चालक और काबिले तारीफ कप्तानी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में आसानी से अपना स्थान प्लेऑफ के लिए दर्ज कर लिया है। सभी क्रिकेट फैंस क्रिकेट के जादुई खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी यानी की माही के बहुत ही बड़े दीवाने है और एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी IPL Final Match जीतकर चमचमाती trophy अपनी टीम को दिलाए इसकी बेसब्री से राह देख रहे है। इस साल माही की पल्टन चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मुकाबले जीतकर और 1 मुकाबला ड्रॉ होने के साथ पॉइंट टेबल में 17 points हासिल करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
https://twitter.com/IPL/status/1659918464272961537?t=8IpdYx20I-a4wGyG6tD5og&s=19
LUKHNOW SUPER GIANTS ने पॉइंट टेबल में playoff के लिए तीसरा स्थान प्राप्त किया:
लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम ने इस साल अच्छी शुरुआत के बाद बीच में इस टीम के कप्तान के एल राहुल टीम से बाहर होने के बाद यह टीम थोड़ी लड़खड़ाती हुए आखिर में अपना अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल सीजन 2023 tournament में चेन्नई सुपर किंग्स की बराबरी करते हुए टोटल 8 मुकाबले जीतकर और 1 मुकाबला ड्रॉ होने के साथ point table में 17 points हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया।
https://twitter.com/IPL/status/1659981490573414400?s=19
MUMBAI INDIANS ने पॉइंट टेबल में playoff के लिए चौथा स्थान प्राप्त किया:
मुंबई इंडियंस टीम ने हर साल की तरह इस साल भी शुरुआत में अपने प्रदर्शन से कई मुकाबले हार ने के बाद और अपना हौसला कायम रखकर आगे कैसे जीता जा सकता है यह साबित किया। इस साल भी थोड़ी खराब शुरुआत के साथ साथ बहुत ही लाजवाब और काबिले तारीफ प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस ने अंत में अपने टोटल 8 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में 16 points हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त कर लिया।
https://twitter.com/IPL/status/1660354469878714369?t=jXmMGW_s27d7dMqiopeAOA&s=19
जानिए playoff के पहले और दूसरे मुकाबले में कौन सी टीम किसके सामने टकराएंगी:
(1) IPL2023 1st प्लेऑफ मुकाबला= Team गुजरात टाइटंस vs Team चेन्नई सुपर किंग्स
(2) IPL2023 2nd प्लेऑफ मुकाबला= Team लखनऊ सुपर जायंट्स vs Team मुंबई इंडियंस
इस सीजन आईपीएल की सबसे बेहतरीन 4 टीमें GT, CSK, LSG और MI के बीच होगी कांटे की टक्कर और सभी क्रिकेट फैंस, खिलाड़ी, समर्थक यह देखने को बड़े ही आतुर और दिलचस्प रहेंगे की इस साल IPL SEASON 2023 का खिताब किस टीम के नाम रहेगा।