IPL2023- GT vs MI, match-35: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के सामने अपने होम ग्राउंड में batting, bowling और fielding से दिखाया अपना गजब का खेल।

आईपीएल में सभी टीमें अपनी मैच जीतने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन सभी टीमों में से एक टीम ऐसी ही जिसने पिछले साल की तरह इस साल भी सभी टीमों को अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया है और सभी टीमों से अलग निखर के आई है इस टीम का नाम है गुजरात टाइटंस। इस टीम ने पिछले साल 2022 में पहली बार आईपीएल का खिताब भी जीता था।

Ipl2023, GT, MI, GT vs MI, batting, bowling, fielding, batsman, bowler, gujarat titance, win the match
GT vs MI, IPL2023, GT WIN THE MATCH

GT vs MI match में गुजरात टाइटंस को टॉस हारकर मिला पहले बल्लेबाज़ी का न्योता:

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया इस नतीजे पर हार्दिक पंड्या की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और यह मौका सही साबित करते हुए गुजरात टाइटंस के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 207 रन का बड़ा स्कोर बनाकर 208 रन का बहुत ही बड़ा लक्ष्य मुंबई इंडियंस टीम के सामने रख दिया। इतना बड़ा लक्ष्य देकर हार्दिक पंड्या की टीम ने रोहित शर्मा की टीम को शुरुआत से ही मुश्किल में डाल दिया।

GT के batsman ने चारो तरफ अपनी batting से रनों का तूफान फेला दिया:

मुंबई इंडियंस का न्योता स्वीकार करते हुए गुजरात टाइटंस टीम ने शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस पर दबदबा जमा दिया शुरुआत में रिद्धिमान सहा 4 रन, हार्दिक पांड्या 13 रन, और विजय शंकर 19 रन पर जल्द ही अपना विकेट खो बैठे लेकिन दूसरे छोर से शुभ्मन गिल ने आक्रमक अर्धशतक लगाते हुए 34 गेंदों पर 56 रन बना डाले। इसके बाद हमेशा की तरह टीम को अच्छी फिनिशिंग देते हुए किलर मिलर ने आकर लंबे लंबे छक्के वाली पारी खेलकर 22 गेंदों पर 46 रन बना डाले। GT टीम की पारी को और निखरते हुए अभिनव मनोहर ने 251 गेंदों पर 42 रन और राहुल तेवटिया ने आते ही शानदार 3 छक्के लगाकर 5 गेंदों पर 20 रन बना डाले जिसकी मदद से टीम का स्कोर 207 तक पहुंच गया। अंतिम ओवरों में किलर मिलर, अभिनव मनोहर और राहुल तेवटिया ने आक्रमक चौके छक्के लगाए और टीम को बहुत ही बड़ा स्कोर प्राप्त करवाने में अपना बेहतरीन योगदान दिया। इसके साथ गुजरात टीम से एक ओर उभरता हुआ युवा खिलाड़ी अभिनव मनोहर ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन दिखाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

GT के bowler ने अपनी bowling से टीम MI की वाट लगा दी:

गुजरात टीम के सभी गेंदबाजों ने भी बहुत ही किफायती गेंदबाजी की और समय-समय पर मुंबई इंडियन्स टीम की विकेट लेकर सामने वाली टीम पर दबाव बनाए रखा। GT की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 2 ओवर में 10 रन देकर 1 wicket, राशिद खान ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 wicket, नूर अहमद ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 wicket, मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 wicket जटके। इस तरह इस मुकाबले में मुंबई के सामने गुजरात टीम का गेंदबाजी के मामले में परफॉर्मेंस भी बहुत ही प्रशंसनीय रहा।

GT के खिलाड़ियों ने अपनी fielding से भी सबको आश्चर्य कर दिया:

किसी भी टीम को पूरा मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी अच्छी करनी पड़ती है क्योंकि फील्डिंग का असर भी टीम के स्कोर पर बखूबी से इफेक्ट करता है। गुजरात के गेंदबाज नूर अहमद ने इस मुकाबले में लाजवाब कैच पकड़ा था इसके अलावा हमेशा की तरह किलर मिलर ने भी इस मुकाबले में एक शानदार कैच पकड़ा था। ऐसा शानदार फील्डिंग एफर्ट को देखकर देखने वाले सभी क्रिकेट फैंस खुश हो गए थे और सभी को लग रहा था की गुजरात टीम ने अपनी फील्डिंग में काफी सुधार कर दिया है और इस आईपीएल का खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार बनती जा रही है।

पिछले साल की तरह इस साल भी गुजरात टाइटंस टीम आईपीएल का खिताब जीतने के लिए हॉट फेवरेट मानी जा रही है। हाल ही में गुजरात टाइटंस टीम 5 मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बिराजमान है।

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38