IPL 2024 PBKS VS DC : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन के दूसरे मैच में 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (PBKS VS DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच था. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है.
आईपीएल 2024 का दूसरा मैच आज देखने को मिलेगा. यह मैच शनिवार 23 मार्च को दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में शिखर धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं.
PBKS VS DC हेड टू हेड
टोटल मैच – 32
दिल्ली कैपिटल्स की जीत – 16
पंजाब किंग्स की जीत – 16
दिल्ली कैपिटल्स का उच्चतम स्कोर – 231
पंजाब किंग्स का उच्चतम स्कोर – 202
दिल्ली कैपिटल्स का न्यूनतम स्कोर – 67
पंजाब किंग्स का न्यूनतम स्कोर – 104
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स अब तक 32 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. हालांकि दोनों के आंकड़ों को देखकर ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि कौन किस पर भारी पड़ेगा. दोनों टीमें 16-16 बार जीत चुकी हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक दोनों टीमें एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देने वाली हैं. लेकिन पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को हरा सकती है.
IPL 2024 PBKS VS DC की संभावित प्लेइंग इलेवन:-
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्सिया।
इम्पैक्ट प्लेयर: खलील अहमद या ईशांत शर्मा
पंजाब की संभावित प्लेइंग 11:
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: ऋषि धवन/अथर्व तायडे