IPL 2024 CSK vs RCB : चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की, मुस्ताफिजुर रहमान का मौक़े पर चौका

CSK vs RCB
CSK vs RCB

IPL 2024 CSK vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) ने एक दूसरे को शानदार टक्कर दी। यह मुक़ाबला MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। चेन्नई सुपर किंग्स की शुकानी ऋतुराज गायकवाड कर रहे हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस कर रहे हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था।

IPL 2024 CSK vs RCB के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) को छह विकेट से हरा दिया था। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 173 रन का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों ने चार विकेट खोकर 176 रन बना डाले। इस सीज़न में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पॉइंट टेबल पर अपना पहला स्थान हासिल किया।

CSK vs RCB : RCB के बल्लेबाजों की शानदार शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की थी। जिसमें कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 23 गेंदों में आठ चौके लगाकर 35 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर उसका साथ देते हुए ओपनिंग बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 20 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके बाद रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

जबकि कैमरन ग्रीन ने 22 गेंदों में 18 रन बनाकर अपने विकेट खो बैठे। इसके बाद अनुज रावत ने टीम का शानदार स्कोर बनाने के लिए 25 गेंद में 48 रन बनाकर ख़तरनाक पारी खेली। इसका साथ देते हुए दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 26 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में छः विकेट खोकर 173 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों ने घातक मुक़ाबला किया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज़ों ने बेंगलुरु के खिलाड़ियों को एक के बाद एक विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन दिया। जिसमें मुस्ताफिजुर रहमान ने घातक बल्लेबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी ओर दीपक चाहर ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 1 विकेट लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजों ने स्कोर का पीछा करते हुए जमकर मुक़ाबला किया। जिसमें ओपनर बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों में 37 रन बनाए। जिसमें उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए। उसका साथ देते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 गेंदों में 15 रन बनाकर अपनी विकेट खो बैठे।

जिसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए। जबकि डैरिल मिचेल ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके बाद मैच को जीत की ओर ले जाने में शिवम दुबे ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए और उसका साथ देते हुए रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों में 25 रन बनाकर दोनों ने नाबाद पारी खेली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज़ों रहे नाकाम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज़ों ने पहली तय जीत दर्ज कर ने के लिए बहुत कोशिश की। जिसमें कैमरून ग्रीन ने तीन ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि यस दयाल और करण शर्मा ने एक-एक विकेट लेकर अपना योगदान दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अल्जारी जॉसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर राजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38