IPL 2023 की मैच नंबर 24 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला गया। यह मैच कांटे की टक्कर वाला, दिल-धड़क और रोमांचक रहा जिसको लाइव दिखने वाले सभी दर्शको के शोर से पूरा स्टेडियम चारो ओर खिल उठा। हर बार की तरह इस मैच में भी RCB और CSK की टक्कर बेहतरीन रही और अंत तक मैच कौन जीतेगा वह तय नहीं हो पा रहा था। लेकिन अंत में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में 8 रनों से जीत हासिल कर ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बेंगलुरु का पूरा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम चारों ओर से बल्लेबाजी के शोर से गूंज उठा:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फफ डू प्लेसिस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया यह फैसला थोड़ा गलत साबित होते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के की बारिश कर दी और अपनी 6 विकेट्स के साथ 226 रन का बड़ा स्कोर आरसीबी टीम के सामने खड़ा कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के 226 रन के जवाब में 218 रन बना डाले लेकिन अंत में सिर्फ 8 रन जितने के लिए बना नही सके और इस मैच को सीएसके के सामने गवा बैठे। दोनों ही टीमों ने मिलाकर एक ही T20 मैच में टोटल 24 चौके और 33 छक्के लगाए जिसको देखकर लाइव मैच देखने वाले सभी दर्शक मैदान में चारों तरफ शोर मचाते ही रह गए और पूरा मैदान चारों तरफ दर्शको की शोर-आवाज़ से गूंज उठा।
CSK की बल्लेबाज़ी कुछ इस तरह रही:
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले इनफॉर्म रहने वाले ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की विकेट जल्द ही गुमा दी लेकिन दूसरे ओपनर बल्लेबाज कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 86 रन बना डाले इसका साथ देते हुए अजिंक्य रहाणे ने भी 20 गेंदों पर 37 रन बनाए। इसके बाद मैच को आगे बढ़ाते हुए शिवम दुबे ने बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 52 रन के साथ शानदार अर्धशतक लगाया। अंत में अंबाती रायडू ने 14 रन, मोइन अली ने 19, रविंद्र जडेजा ने 10 रन और धोनी ने 1 गेंद पर नाबाद 1 रन बनाया और टीम का स्कोर सभी बल्लेबाज़ों ने मिलकर 226 तक पहुंचाया।
CSK के जवाब ने RCB ने कुछ इस तरह बल्लेबाज़ी करके CSK का सामना किया:
सीएसके की तरह आरसीबी ने भी अपने पहले ओपनर किंग विराट कोहली की विकेट 6 रन पर जल्द ही गवा दी। दूसरे छोर से आरसीबी के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों का सामना किया और 62 रन बना डाले उसका साथ देते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने भी हम्मेशा की तरह पहले गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया और सिर्फ 36 गेंदों पर 76 रन बनाकर शानदार अर्धशतक बना डाला। इसके बाद 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहबाज अहमद ने 12 रन दिनेश कार्तिक ने 28 रन, सुयश प्रभुदेसाई ने 19 रन, वाइल पार्नेल और हसरंगा ने 2- 2 रन बनाए। इस तरह सभी आरसीबी के बल्लेबाजों ने मिलकर 218 रन बनाए और 8 रनों से सीएसके टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा।
King Virat Kohli और MS Dhoni शायद अंतिम बार एक मैच में साथ देखने को मिल सकते है:
आईपीएल की मैच नंबर 24 खेली गई जो RCB vs CSK के बीच खेली गई। इस मैच में आरसीबी टीम में विराट कोहली खेल रहे थे और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे थे। एक समय ऐसा था कि दोनों ही प्लेयर एक साथ भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे थे लेकिन कैप्टन कूल MS DHONI ने 4 साल पहले ही इंटर-नेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और विराट कोहली अभी चार सालों से धोनी के बिना हाल ही में खेल रहे है। लेकिन दोनों प्लेयर को आईपीएल में आमने-सामने खेलने का मौका मिलता है। इस साल शायद महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल होंगा इसी वजह से अगर दोनों ही टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेगी तब ही दोनों प्लेयर आमने-सामने खेलते हुए देखने को मिल सकते है वरना 17 अप्रैल को खेली गई मैच दोनों प्लेयर के एक ही मैदान पर आमने सामने खेली गई अंतिम मैच होगी। सभी क्रिकेट फैंस को यही उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम सेमीफाइनल तक पहुंच जाए और विराट कोहली-धोनी दोनों आमने सामने खेलते हुए नजर आए जिससे दोनों को साथ में खेलते हुए देखने का लुफ्त उठाने का आनंद सभी क्रिक्रेट दर्शको को मिल सके।
इस तरह बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 अप्रैल को खेला गया सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच में किंग कोहली और कैप्टन कूल धोनी के नामों की चिच्यारी चारों तरफ गूंज उठी। सभी क्रिकेट फैंस एक बार फिर देखना पसंद करेंगे की क्रिक्रेट के मैदान में कोहली-धोनी का शोर वन्स मोर-वन्स मोर।