इंडियन प्रीमियर लीग IPL में इस साल कई सारे खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ज्यादा से ज्यादा विकेट ले रहे है, ज्यादा रन बना रहे है, कोई खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चौके लगाए हुए है तो कोई खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए हुए है, एक टीम ने सभी टीमों से ज्यादा मैच जीते हुए तो कोई अपनी बेस्ट स्ट्राइक रेट के साथ इस सीजन में खेल रहे है, कई खिलाड़ी ने अपना बेहतरीन फील्डिंग एफर्ट लगाकर सबसे ज्यादा कैच इस सीज़न में पकड़ लिए है तो अब जानेंगे की अब तक खेली हुई मैचों में कोन है सबसे आगे।
जानिए IPL 2023 में अब तक Top 3 रन बनाने वाले batsman:
(1) फाफ डू प्लेसिस= 405 run
(2) डेवोन कॉनवे= 314 run
(3) डेविड वॉर्नर= 306 run
इस साल कई सारे खिलाड़ी सभी मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करके बेहतरीन टक्कर दे रहे है। अब तक खेली गई मैचों में ऑरेंज कैप विनर फाफ डू प्लेसिस रहे है जिसने 405 रन बना डाले है। दूसरे स्थान पर 314 रन के CSK खिलाड़ी डेवोन फिलिप कॉनवे और तीसरे स्थान पर 306 रन के साथ DC बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है।
जानिए IPL 2023 में अब तक Top 3 विकेट्स लेने वाले bowler:
(1) मोहम्मद सिराज= 13 wickets
(2) अर्शदीप सिंह= 13 wickets
(3) यूज़वेंद्र चहल = 12 wickets
अब तक खेली गई 34 मैचों में पर्पल कैप धारक हाल ही में मोहम्मद सिराज रहे है जिन्होंने 13 विकेट्स लिए है। दूसरे स्थान पर 13 विकेट्स के साथ अर्शदीप सिंह है तो तीसरे स्थान पर 12 विकेट्स के साथ यूज़वेंद्र चहल रहे है। विकेट लेने की रेस में सबसे आगे तीनो के तीनो भारतीय खिलाड़ी है यह भारतीय फैंस के लिए एक प्रशंसनीय बात है।
Most चौके लगाने की रेस में सबसे आगे क्रमांकित बल्लेबाज:
(1) डेविड वॉर्नर= 44 fours
(2) फाफ डू प्लेसिस= 33 fours
(3) डेवोन कॉनवे= 33 fours
Most छक्के लगाने की रेस में सबसे आगे क्रमांकित बल्लेबाज:
(1) फाफ डू प्लेसिस= 25 sixes
(2) ग्लेन मैक्सवेल= 23 sixes
(3) ऋतुराज गायकवाड= 17 sixes
Most Fifties लगाने वाले बल्लेबाज:
(1) फाफ डू प्लेसिस= 5 fifties
(2) डेवोन कॉन्वे= 4 fifties
(3) डेविड वॉर्नर= 4 fifties
Most Hundred लगाने वाले बल्लेबाज:
(1) वैंकटेश अय्यर= 1 hundred (104 run)
(2) हैरी ब्रुक= 1 hundred (100* run)
हाईएस्ट बैटिंग स्ट्राइक रेट Top 5 खिलाड़ी:
(1) राशिद खान= 275 SR
(2) उमरान मलिक= 237.5 SR
(3) मार्क वुड= 220 SR
(4) आकाश दीप= 212.5 SR
(5) अजिंक्य रहाणे= 199.5 SR
सबसे ज्यादा Matches जीतने वाली टीम:
(1) CSK= 5 matches win
(2) RR= 4 matches win
(3) LSG= 4 matches win
आई पी एल 2023 में सबसे ज्यादा catches पकड़ने वाले खिलाड़ी:
(1) विराट कोहली= 8 catches
(2) ऋतुराज गायकवाड= 8 catches
(3) एडेन मार्कराम= 7 catches
इस तरह IPL2023 में अब तक खेली गई 34 मैचों में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है अब आगे यह सभी खिलाड़ी अपना प्रदर्शन बरकरार रख पाएंगे या नहीं यह देखना बहुत ही रसप्रद और दिल-धड़क रहेगा।