IPL 2023 match-9 : RCB vs KKR दोनों ही टीम में ईडन गार्डन पर होगी आमने-सामने ।

आईपीएल की मैच नंबर 9 कोलकाता के ईडन गार्डन में खेली जाएंगी जिसमें दो बड़ी स्कोरर टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कांटे की टक्कर होगी जिसको लाइव 7:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स और जिओसिनेमा ऐप पर देख सकते है ।

RCB, KKR, IPL, FAF DU PLESSIS, NITISH RANA
Eden garden, kolkata stadium, international stadium

KKR vs RCB मुकाबला रहेगा बहुत ही दिलचस्प :

KKR टीम ने खेली हुई अपनी पहली मैच में हार का सामना करना पड़ा उसकी तुलना में RCB टीम ने खेली हुई अपनी पहली मैच बहुत ही आसान तरीके से जीत ली । इस समय आईपीएल प्वाइंट टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम सातवें स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम तीसरे स्थान पर है ।

केकेआर टीम में है बड़े-बड़े हार्ड हीटर बल्लेबाज :

अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम इस सीजन की अपनी दूसरी मैच खेलने के लिए पहुंचेगी । रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनदीप सिंह, आंद्रे रसैल, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर जैसे धुरंधर बल्लेबाज KKR के पास है । इस टीम के पास एक और स्टार ऑल राउंडर प्लेयर सुनील सुनील नरेन है जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते है । इस टीम के सभी खिलाड़ियों में से आंद्रे रसैल जो अपने प्रदर्शन से पूरे मैच को पलटने की काबिलियत रखते है जिस पर आज मैच जिताने की बड़ी उम्मीद रहेगी l

आरसीबी टीम के पास है वर्ल्ड लेवल आक्रमण बल्लेबाजों की फौज :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के पास फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद और मिशेल ब्रेसवेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज है जो किसी भी गेंदबाज के सामने बहुत ही बड़ा स्कोर खड़ा करने की काबिलियत रखते है । पिछली ही मैच में विराट कोहली और फफ डू प्लेसिस के बीच बहुत ही लंबी साझेदारी हुई और इस दोनों बल्लेबाज ने अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी थी । आज खेली जाने वाली मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को इस दोनों बल्लेबाजों पर बड़े स्कोर बनाकर मैच जिताने की काफी उम्मीद रहेगी ।

आज की मैच में होगी चौके छक्कों की बारिश :

आज खेली जाने वाली मैच की पिच के रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही टीमों का बड़ा स्कोर होगा जिसके साथ साथ दोनों ही टीमों के पास बड़े हार्ड हीटर बल्लेबाज है जिससे सभी दर्शकों को बड़े-बड़े चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं उसमें कोई संदेह नहीं है और स्टेडियम में मैच देखने वाले सभी दर्शकों को अच्छी बल्लेबाजी का लुफ्त उठाने का आनंद मिलेगा ।

आज कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन के मैदान पर बन सकता है बहुत ही बड़ा स्कोर :

आज खेली जाने वाली मैच में पिच की सपाटी समतल रहेगी जो बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद कर सकती है और बल्लेबाज आसानी से बड़े बड़े स्ट्रोक खेल सकता है । क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर कर सकती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा बल्लेबाजी करने में परेशानी होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है ।

इस तरह पिच के रिपोर्ट्स के अनुसार और बड़े स्कोर खड़ा करने की उम्मीद के साथ दोनों कप्तान फाफ डु प्लेसिस और नितीश राणा में से जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है ।

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38