ऑस्ट्रेलिया के सामने खेली गई टेस्ट में विराट का अंदाज ही कुछ अलग था
टेस्ट के दौरान जब कोहली नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एंटर हुए तो सभी पत्रकारों की नजर उनके ऊपर ही थी. लेकिन आंखों पर काला चश्मा लगा था इसलिए पता ना चला कि उनकी नजर कहां टिकी है देख कर लग रहा था वह खुद पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
कैप्टंसी छोड़ने के बाद विराट कोहली के स्वभाव में काफी बदलाव दिखता है
वैसे तो कोहली के लिए क्रिकेट तो एक खेल ही है लेकिन वह अब उसके जिंदगी के खेल का भी एक खेल है लेकिन कैप्टंसी छोड़ने के बाद विराट कोहली के स्वभाव में काफी बदलाव देखा है ऐसा लगता है एक प्रेशर उनके ऊपर से कम हो गया वह जब मैदान में उतरते हैं तो अब एक अलग ही अंदाज में उतरते हैं पहले की तरह थोड़ी सीरियस बातें और थोड़ा मजाकिया अंदाज.
कोहली ने भी नहीं सोचा होगा यह प्रेशर कम होने से इतना फायदा होगा
टेस्ट के कैप्टंसी छोड़ते वक्त कोहली ने भी नहीं सोचा होगा कि वह उसके एक नए अंदाज में वापस आ रहा है यानी फिर से विराट रन मशीन कोहली एक ऐसा लीजेंड जिसने क्रिकेट की दुनिया में तो खुद का नाम किया ही है साथ ही साथ लोग उसकी फैशन उसके कपड़े उसके हेयर स्टाइल भी दीवाने है.
कोहली का भी एक अपना अंदाज है
अहमदाबाद टेस्ट के दौरान फैंस विराट कोहली के कोहली की सदी के लिए इतने उत्साहित थे कि पूरे स्टेडियम में हर जगह कोहली कोहली के नारे गूंजते रहे इसी के साथ स्टेडियम के बाहर जो टीशर्ट बीके उसमें भी तरसे 80% टीशर्ट कोहली के ही थे हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से टेस्ट से निवृत्ति जाहिर कर दी है फिर भी उसके टीशर्ट भी बिके थे लोगों ने उनके टीशर्ट भी पहने थे इसी के साथ रोहित शर्मा के टीशर्ट भी बीके
तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली की 28 मी सदी उसके लिए एक नए पराक्रम से कम नहीं है. लेकिन अभी सचिन तेंदुलकर की टेस्ट की सेंचुरी तक पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा है. सचिन तेंदुलकर ने 51 सदी लगाई थी टेस्ट के दौरान लेकिन यह बात कभी भी मत भूलिए कि विराट रन मशीन कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 सदी लगा दी है. और सचिन तेंदुलकर का 100 सदी का लक्ष्य यहां पर पूरा कर सकते हैं.