आईपीएल सीजन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है l जैसे-जैसे IPL सीजन आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे सभी टीमें मैदान में गेंद और बल्ले के साथ आपस में एक दूसरे के साथ टकरा रही है l इस सीजन के सभी मैचों की बात की जाए तो सभी टीमों की एक दूसरे के साथ गेंद और बल्ले से कम घमासान टक्कर हो रही है ।
CSK को पहले मिली बल्लेबाजी और लगा दिया रनों का ढेर :
महेंद्र सिंह धोनी के सामने केएल राहुल ने टॉस जीता और केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l इस निर्णय को गलत ठहराते हुए CSK ने लगा दिया रनों का ढेर l CSK टीम ने शुरू से लेकर अंत तक आक्रामक बल्लेबाजी की और LSG के सामने 217 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया ।
रन चेज करते हुए LSG टीम ने भी CSK टीम की तरह 200 से ज्यादा रन बनाए :
CSK टीम ने खड़ा किया हुआ 217 रन का टारगेट के जवाब में LSG टीम ने भी 205 रन बनाए l CSK के सामने LSG टीम ने अपनी 7 विकेट गंवाकर 205 रन ही बनाए और इस IPL सीजन में LSG को पहली हार का सामना करना पड़ा l लेकिन LSG टीम ने 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 205 रन बनाकर CSK को शानदार टक्कर दी l
CSK टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजों ने दिलाई टीम को अच्छी शुरुआत :
CSK के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी आक्रमक अर्धशतक लगाया l दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड ने 31 गेंदों पर 57 रन बनाए l उसका साथ देते हुए डेवोन फिलिप कॉनवे ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए l इस तरह दोनों टीमों ने मिलकर CSK टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई l
LSG की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया :
LSG की तरफ से केएल राहुल ने 18 गेंदों पर 20 रन, काइली मेयर्स ने 22 गेंदों पर 53 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों पर 21 रन, निकोलस पूरन ने 18 गेंदों पर 32 रन और आयुष बधोनी ने 18 गेंदों पर 23 रन इस तरह सभी ने मिलाकर टीम का स्कोर 205 तक पहुंचाया लेकिन अंत में अच्छी टक्कर देते हुए भी टीम को हार ही मिली l
इस तरह दोनों टीमों ने मिलाकर कर दी रनों की बारिश :
CSK टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए इसके जवाब में LSG टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का स्कोर बनाया l इस तरह दोनों ही टीमों ने मिलकर चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में टोटल 40 ओवर में 423 रन बना डाले और कर दी रनों की बारिश l
आखिर में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही और अंत में CSK टीम ने 12 रनों से LSG टीम के सामने इस आईपीएल की अपनी पहली जीत हासिल कर ली l