IPL SEASON 2023 का फाइनल पड़ाव यानी कि Playoffs मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है और इस मुकाबले का पहला प्लेऑफ मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच कल खेला गया। इसके बाद दूसरा प्लेऑफ मुकाबला आज लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। कल खेले गए पहले प्लेऑफ मुकाबले में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को बहुत ही रस्साकसी के बाद हरा दिया और डायरेक्ट IPL2023 के Final Match के अंदर प्रवेश करने वाली इस साल की पहली Team बन गई।
Captain Cool MS DHONI ने एक बार फिर चतुर कप्तानी करके CSK टीम को फाइनल में दिला दी एंट्री:
क्रिकेट जगत में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को सभी लोग पहचानते है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट में दिए हुए अपने योगदान की वजह से सभी क्रिकेट फैंस और क्रिकेट दिग्गज इस खिलाड़ी की ऑल टाइम प्रशंसा करते रहते है। आगे भी महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए कई सारे Cricket Tournament और Cricket Trophy अपनी टीम के लिए जिताई हुई है और इसके साथ साथ मैच खेलते समय कठिन से कठिन परिस्थिति में भी मैच को केसे जीता जाता है वह भी साबित कर के कई बार दिखाया भी है यह चीज माही के लिए एक काबिले तारीफ सिद्धि है। इसके अलावा Indian Premier League में हर साल की तरह इस साल भी धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर playoffs तक पहुंचा दिया है। अगर IPL history के सबसे सफल कप्तान और टीम की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे पहले याद किया जाता है।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1661070682732785664?s=19
प्लेऑफ-1 में Chennai super kings का प्रर्दशन कुछ इस तरह का रहा:
CSK captain MS Dhoni और GT captain Hardik Pandya के बीच हुए toss में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया यह फैसले को गलत साबित करते हुए एम एस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एक टक्करवाल 172 runs का स्कोर बनाकर सामने वाली टीम को 173 runs का लक्ष्य दे दिया। यह सम्मानजनक score बनाने में चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर बल्लेबाज Ruturaj gaikwad ने 44 गेंदों पर 66 रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली जिसका साथ अच्छी तरह देते हुए Devon conway ने 34 गेंदों पर 40 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई
उसके बाद मिडिल ऑर्डर के सभी बल्लेबाज ने अपना थोड़ा-थोड़ा योगदान देकर 20 ओवर में टीम का स्कोर 172 रन तक पहुंचा दिया। CSK खिलाड़ियों ने यह स्कोर को डिफेंड करते हुए सामने वाली टीम को 157 के भीतर ही ऑल आउट करके पहला प्लेऑफ मुकाबला जीत लिया और डायरेक्ट इस साल 2023 की आईपीएल फाइनल मैच में अपनी टीम को पहुंचा दिया।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1661212032006508544?t=K1WCfcLCTKl2ZlW9b4VauQ&s=19auQ&s=19
प्लेऑफ- 1 में Gujarat Titans का प्रर्दशन कुछ इस तरह का रहा:
गुजरात टाइटंस टीम ने पिछले साल की तरह इस साल शुरूआत से लेकर अंत तक बहुत ही अच्छा खेल दिखाकर qualifier round में पहला स्थान हासिल किया इसके बाद प्लेऑफ में इस टीम को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना पड़ा इस पहले playoff मुकाबले में CSK ने दिया हुए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Shubman gill और Rashid Khan के अलावा सभी बल्लेबाज़ अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे इसका नतीजा टीम को हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार दूसरी प्लेऑफ मुकाबला जीतने वाली टीम को गुजरात टाइटंस के सामने तीसरा प्लेऑफ मुकाबला खेलना होंगा और इस तीसरे प्लेऑफ मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसको फाइनल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलना होंगा। इस फॉर्मेट के अनुसार गुजरात टाइटंस टीम को अभी भी final match तक पहुंचने का और एक मौका है।
https://twitter.com/IPL/status/1661063459772194816?t=hRyOmP3FRJHmEirs-kjVZQ&s=19
इस तरह आई पी एल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने तो फाइनल में अपनी जगह बना ली है। लेकिन यह देखना बहुत ही दिलचस्प रहेगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रविवार 28 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में से कौन सी टीम फाइनल मैच खेलेंगी और IPL TROFFY 2023 जीतने का अपना सपना पूरा करेंगी।