आईपीएल 2023 की बहोत ही रोमांचक league matches खत्म हो चुकी हैl यह सभी लीग स्टेज मैच बहुत ही दिलचस्प और दिलधड़क रही। कई सारे खिलाड़ी ने इस tournament में आईपीएल debue भी किया तो कई सारे युवा खिलाड़ी ने अपनी अपनी टीम ने दिया हुए मौके का पूरा का पूरा फायदा उठाया। कई खिलाड़ी इस Ipl Season में अपना अच्छा प्रदर्शन कर पाए तो कई खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इस आईपीएल सीजन में कई सारे खिलाड़ियो ने अपने शानदार रिकॉर्ड्स भी बनाए है। इस आईपीएल का अंतिम लीग स्टेज मैच के दिन एक ही दिन में तीन शानदार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बन गया है। केमरॉन ग्रीन, किंग विराट कोहली और युवा भारतीय उभरता सितारा शुभ्मन गिल द्वारा Sunday शतक लगे।
Cameron Green ने SRH के खिलाफ नाबाद match winning शतक लगाया:
मुंबई इंडियन का मजबूत स्तंभ और ऑलराउंडर खिलाड़ी केमरॉन ग्रीन ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए मददगार और यादगार पारी खेलकर जितना जरूरी था वह मैच को जीता या और अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए एंट्री करा दी। सन्डे सनराइज हैदराबाद के खिलाफ खेला गया मुकाबला जिसमें मुंबई इंडियंस को 201 का लक्ष्य हासिल करना था इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए MI को कोई एक बल्लेबाज की बड़ी पारी की जरूरत थी यह पारी केमरॉन ग्रीन ने खेली और सिर्फ 47 गेंदों पर 8 चौके और 8 आसमानी छक्के के साथ नाबाद 100* run बनाकर टीम को जीता दिया और यह जीत का नतीजा team को plaoffs में एंट्री मिलने का मिला।
https://twitter.com/mipaltan/status/1660575444851122177?t=FbFca8IxDtueI2M0bHhavQ&s=19
King Virat Kohli ने भी अपनी टीम के लिए यादगार लगातार दूसरा नाबाद शतक लगा दिया:
किंग विराट कोहली को सभी क्रिकेट फ्रेंड शतकों का वीर मानते हैं शतक लगाने के मामले में किंग विराट कोहली बहुत ही तेजी से आगे बढ़ते जा रहे है। सन्डे गुजरात टाइटंस टीम के सामने खेले गए मैच में विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए नाबाद 61 बॉल पर 1 छक्के और 13 चौके की मदद से 101* run बना डाले। माना कि विराट कोहली की यह शतकीय पारी team को जीत दिलाने में नाकाम रही और Royal Challengers Bangalore के plaoffs के सपने पर पानी फिर गया लेकिन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में किंग विराट कोहली ने पहला स्थान हासिल कर लिया है अब तक Ipl history में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टोटल 7 लाजवाब शतक लगाए हुए है।
https://twitter.com/RCBTweets/status/1660324437454094336?t=1NQFFCFxToh3z8VyL14p7Q&s=19
Shubman Gill ने एक बार फिर अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए match winning शतक लगा दिया:
भारतीय cricket टीम का फ्यूचर और भारतीय cricket टीम का आने वाला भविष्य जिसको माना जाता है उस भविष्य का एक बहुत ही बड़ा उभरता हुआ सितारा शुभ्मन गिल है। शुभ्मन गिल की बल्लेबाजी को देखने के लिए सभी क्रिकेट फैंस दीवाने रहते है। जिस तरह शुभ्मन गिल अपने बल्ले से गेंद को बाउंड्री के पार पहोचाता है यह देखने के लिए सभी क्रिकेट फैंस बेकरारी से राह देखते है। पिछली आईपीएल सीजन में भी शुभ्मन गिल ने अपनी टीम Gujarat Titans को IPL Trophy जिताने में अपना पूरा योगदान दिया था यह चीज का पुनरावर्तन करते हुए इस सीजन में भी शुभ्मन गिल ने अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने मैं अपना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है और sunday रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने खेले गए मुकाबले में 197 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच विनिंग Run Chase पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर लाजवाब 8 छक्के और 50चौके की मदद से नाबाद 104* run की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
https://twitter.com/IPL/status/1660363443260776448?t=uFXGw5-zzcJ1q3_OFYOzRA&s=19
इस तरह आईपीएल में एक ही दिन में 3 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के ऑल राउंडर player केमरॉन ग्रीन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के player विराट कोहली और गुजरात टाइटंस के player शुभ्मन गिल ने शतक लगाए और वह भी तीनों खिलाड़ियों ने नाबाद शतक लगाए यह Ipl History का एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया है।