IPL 2023 LSG vs CSK : लखनऊ सुपरजायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घर में दिखाना होगा दम, केएल राहुल इस मैच में नहीं खेलेंगे, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आखिरी मैच का बदला लेने मैदान में उतरेगी लखनऊ सुपरजायंट्स, एक जांबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी करेगा लखनऊ की अगुवाई

2963ab59 8c73 49cb 8bef 911fa615baae 1
CSK vs LSG

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में सभी टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं और रोमांचक मुकाबले खेल रही हैं। इसी बीच 3 मई को एक बार फिर लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होने वाला है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना स्टेडियम में लखनऊ और चेन्नई के बीच जंग होने वाली है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को पांच में से तीन मैच जीतने होंगे।

IPL 2023 के दूसरे चरण के 45वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीजन से पहले दोनों टीमें एक बार आमने सामने हुई थीं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 217 रनों का शानदार लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स जवाब में 205 रन ही बना सकी। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रनों से मैच जीतकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने आईपीएल के इस सीजन में पॉइंट्स टेबल के टॉप फाइव में जगह बनाई है।

चेन्नई सुपर किंग्स फिर से मैदान में जीत की दहाड़ के साथ उतरेगी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार टक्कर देकर प्वॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में नौ मैच खेले हैं, जिसमें पांच जीते और चार हारे हैं। पिछले पांच मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले तीन मैच जीते हैं और पिछले दो मैचों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें उसे पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वह जीत की दहाड़ के साथ मैदान में उतरेंगी और दूसरी बार लखनऊ को हार का स्वाद चखायेंगी।

लखनऊ सुपरजाइंट्स पिछले मैच का शानदार बदला लेगी

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने अब तक नौ मैच खेलकर इस सीजन की शानदार शुरुआत की है। जिसमें उसने पांच मैच जीते हैं, जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जिससे लखनऊ पॉइंट टेबल पर तीसरे पायदान पर काबिज है। लखनऊ ने पिछले पांच में से दो मैच जीते हैं, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि पिछले मैच में बैंगलोर की तरफ से दिए गए कम लक्ष्य को भी पार नहीं कर पाई थी और लखनऊ को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज़ मैदान में कड़ी टक्कर देते हुए चेन्नई को हार का स्वाद चखायेगी और पिछले मैच का जबर्दस्त बदला लेगी।

लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाल यह जाबांज खिलाड़ी

इस मैच से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान केएल राहुल और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को पिछले मैच में चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था। इससे लखनऊ सुपरजायंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों खिलाड़ियों की चोट गंभीर है जिसके कारण वे अगले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. जिसकी वजह से इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या संभालेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित XI:

क्विंटन डिकॉक (wk), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (c), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा।

इम्पैक्ट प्लेयर: यश ठाकुर।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI:

रितुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c & wk), मथिशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्शाना।

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश सिंह।

Leave a Comment

MI vs RCB Clash at Wankhede: Crucial Showdown for Playoff Qualification – Expert Predictions Based on Stats Match 53 Unveils Rinku Singh and Andre Russell as Unstoppable Finishers: A Closer Look at the Playoffs Race GT vs LSG के बिच महा जंग IPL 2023 LSG vs RCB : Match – 43 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड IPL 2023 LSG vs PBKS : Match – 38