आईपीएल 2023 के इस लॉ स्कोरिंग मुकाबले में दोनों ही टीमों को जीत के लिए एक दूसरे के सामने बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ा। आईपीएल के इस सीजन में ज्यादातर मैचों में बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा दिखाई दे रहा है और बल्लेबाजों की बदौलत मैच को जीता जा रहा है लेकिन RCB और LSG के बीच खेला गया मुकाबला जिसमें गेंदबाजों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और गेंदबाजों की गेंदबाजी के बल से मैच में बल्लेबाजों को परेशान कर दिया और एक एक रन करने के लिए मुश्केली में डाल दिया था। आखिर में इस मैच में बल्लेबाजों पर गेंदबाज पड़े भारी और गेंदबाजी की हुई जीत।
RCB टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम:
विराट कोहली और केएल राहुल के बीच टॉस हुआ जो विराट कोहली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के जेहन में यही था कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाकर सामने वाली टीम को बड़ा लक्ष्य दे सके लेकिन जो सोचा था वह नहीं हो पाया और पूरी टीम ने मिलकर 9 wickets के नुकसान पर सिर्फ 126 रन ही बनाए। आरसीबी टीम के दोनों इन्फॉर्म ओपनिंग बल्लेबाज किंग विराट कोहली ने 30 गेंद पर 31 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंद पर 44 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन उसके बाद मिडल ऑर्डर से लेकर मैच फिनिशर batsman तक किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और टीम का बड़ा स्कोर बनाने में सभी batsman असफल रहे।
https://twitter.com/RCBTweets/status/1653391580840222730?t=YsVcpQ–xwjfK4fRLzj5rA&s=19
LSG के bowlers ने RCB को 126 runs पर ही कर दिया ढेर:
लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के गेंदबाज रवि बिश्नोई (3 wickets), अमित मिश्रा (2 wickets), naveen-ul-haq (2 wickets) और कृष्णप्पा गौतम (1 wicket) लेकर किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट ली उसकी बदौलत आरसीबी टीम को 126 रन पर ढेर कर दिया।
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1653071723854544898?t=3qAusd_S7izp009YwgYLFA&s=19
LSG टीम 126 रन का लॉ स्कोर चेज करने में भी रही नाकाम:
लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने दूसरी पारी में 126 रन का पीछा करते हुए पहले ऐसा लग रहा था कि इतना लॉ स्कोर आसानी से चेज हो जाएगा लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के गेंदबाजों के सामने LSG के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 109 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। जिसमें पूरी टीम के किसी भी बल्लेबाज ने 25 प्लस रन भी नहीं बनाए और इस टीम के बल्लेबाज कृष्णप्पा गौतम ने अपनी टीम के हाईएस्ट 23 रन बनाए। जिसकी बदीलत थोड़ी देर ऐसा लगा की एलएसजी मैच जीत लेगी लेकिन आखिर में आरसीबी टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करके मैच को जीत लिया।
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1653101310877507585?t=3rDDh7CsY674rFPfdMkOuA&s=19
RCB टीम के गेंदबाजों ने LSG की वाट लगा दी:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों को अच्छी टक्कर देते हुए बहुत ही किफायती गेंदबाजी की और अपनी गेंदबाजी की धार से मैच को अपनी तरफ खींच भी लिया इस जीत में बेंगलुरु की तरफ से सभी गेंदबाजों ने मिलकर टाइम टू टाइम विकेट्स ले कर दिखाई जिसमे मोहम्मद सिराज ने 1, जोश हेजलवुड ने 2, कर्ण शर्मा ने 2, मैक्सवेल ने 1, हसरांगा ने 1 और हर्षल पटेल ने 1 विकेट ली इसी की बदौलत गेंदबाजी की वजह से बैंगलोर ने मैच को जीत लिया।
https://twitter.com/RCBTweets/status/1653383672278679552?t=YW97ToBPVsrNW-oTuoim_Q&s=19
इसी तरह आईपीएल के सभी मुकाबले बहुत ही रोमांचक और दिल धड़क हो रहे है तो इसी के नतीजे पर कौन सी टीम इस साल आईपीएल का कप अपने घर ले जाएंगी और बाजी मार लेगी वह निश्चित नहीं हो पा रहा है।