विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की लाजवाब पारी, आरसीबी ने छोटे स्कोर में भी लखनऊ सुपरजायंट्स को दिया बड़ा झटका।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में एक बार फिर लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यह मैच 1 मई को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जहां केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाल रहे थे, वहीं फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे थे।
IPL 2023 सीजन के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को कड़ी टक्कर दी। जिसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर के सभी खिलाड़ी एक के बाद एक मैदान पर उतरे और बीस ओवर में नौ विकेट खोकर लखनऊ के सामने 124 रन का छोटा लक्ष्य रखा। लखनऊ सुपरजायंट्स को जीत के लिए 125 रन बनाने थे लेकिन वह छोटे स्कोर को पार करने में नाकाम रही। लखनऊ 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाने में सफल रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपरजायंट्स को उसी के घर में 18 रनों से हरा दिया। बैंगलोर को पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, उसने इस बार बदला लेकर शानदार वापसी की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस बार बड़ा स्कोर देने में नाकाम रही
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने कम रनों का लक्ष्य रखा। ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली ने 30 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए। वहीं, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों ने एक के बाद एक विकेट गंवाए और 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाए। जिसमें अनुज रावत (9 रन), मैक्सवेल (4 रन), सुयश प्रभुदेसाई (6 रन) और दिनेश कार्तिक (16 रन) ने इस बार खराब प्रदर्शन करते हुए खराब पारियां खेली। वहीं, गेंदबाज महिपाल लोमरोर (3 रन), वानिंदु हसरंगा (8 रन, नाबाद), कर्ण शर्मा (2 रन), मोहम्मद सिराज (0 रन) और जोश हेजलवुड (1 रन) ने भी एक के बाद एक विकेट गंवाने
शुरू कर दिए। इन सभी खिलाड़ियों ने मिलकर 126 का मामूली लक्ष्य रखा।
https://twitter.com/ipl/status/1653045434661888002?s=46&t=ybIPn_XIuqlrDImS33y62Q
लखनऊ के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कर जोरदार झटका दिया
लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के गेंदबाज़ों ने इस बार विकटों की बारिश कर की शानदार पारी के लिए। घातक गेंदबाज़ नवीन-उल-हक ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। वही अनुभवी गेंदबाज़ अमित मिश्रा ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि रवि बिश्नोई ने भी चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। तो दूसरी ओर कृष्णप्पा गौतम ने दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया।
https://twitter.com/ipl/status/1653069090993635328?s=46&t=ybIPn_XIuqlrDImS33y62Q
लखनऊ के बल्लेबाजों ने विफल पारी खेली
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने पिछले मैच में आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया और इस मैच में दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी। जिसमें सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 0 रन बनाए, जबकि आयुष बडोनी ने 4 रन बनाए और अपना विकेट गंवाकर खराब शुरुआत की। इसके बाद दीपक हुड्डा (14 रन), मार्कस स्टोइनिस (13 रन), क्रुणाल पांड्या (14 रन) और निकोलस पूरन (9 रन) ये सभी घातक बल्लेबाज इस बार अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे। जबकि घातक गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम (23 रन), रवि बिश्नोई (5 रन), नवीन-उल-हक (13 रन) और अमित मिश्रा (19 रन) ने भी एक के बाद एक अपने विकेट गंवाए। जबकि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल शून्य पर आउट हुए। लखनऊ का एक भी खिलाड़ी 25 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। जिसमें उसे अपने ही घर में RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
बैंगलोर के गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट चटकाकर बारिश करा दी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने लखनऊ के एक के बाद एक विकेट लिए। जिसमें तूफानी गेंदबाज जोश हेजलवुड ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि घातक गेंदबाज कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि अनुभवी गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लेकर लखनऊ को शानदार झटका दिया।
https://twitter.com/ipl/status/1653088962578366464?s=46&t=ybIPn_XIuqlrDImS33y62Q
लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्लेइंग इलेवन :
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेइंग इलेवन :
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड