आईपीएल 2023 सीजन जैसे जैसे आगे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे आईपीएल की सभी मैच बहुत ही रोमांचक बनती जा रही है। सभी टीमों को इस सीजन में बने रहने के लिए मैं ज्यादा से ज्यादा मुकाबले जितना जरूरी होता है लेकिन सभी टीमों में से गुजरात टाइटंस टीम ने अपना प्रदर्शन निरंतर अच्छा ही रखा है और क्वालीफाई राउंड में आने की अपनी उम्मीद को अंजाम देते हुए अब तक खेली हुए अपने 8 मुकाबले में से 6 मुकाबले जीत लिए है और क्वालीफाई राउंड तक जाने का अपना रास्ता आसान कर दिया है।
Ipl में GT ने KKR के सामने खेला हुआ अपना 8वा मुकाबला जिसमे शानदार जीत के साथ हाल ही में गुजरात टाइटंस नंबर वन स्थान पर बिराजमान है।
एक-एक करके सभी टीमों को पराजय देने में सफल रही है गुजरात टाइटंस टीम:
GT ने अब तक इस सीजन में 8 मुकाबले खेले हैं इस 8 मुकाबले में से 6 मुकाबले में टीम का प्रदर्शन असाधारण रहा जिससे 6 मुकाबले जीत भी लिए है और 2 मुकाबले हारे है वह भी बहुत नज़दीकी से हारे है। अब तक 6 टीम को पराजय दे चुकी है जिसमे जीत का मार्जिन इस तरह का रहा था।
(1) GT won by 5 wickets against CSK
(2) GT won by 6 wickets against DC
(3) GT won by 6 wickets against PBKS
(4) GT won by 7 runs against LSG
(5) GT won by 55 runs against MI
(6) GT won by 7 wickets against KKR
इस तरह गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी बड़ी-बड़ी छह टीमों को पराजय दे दिया है।
https://twitter.com/IPL/status/1652382329158135808?t=OgoSm-XoxtqiG08hC1BZXg&s=19
गुज्जू Team के सभी बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस रहा है कुछ इस तरह:
इस टीम के सभी बल्लेबाजों ने अपना अपना योगदान बखूबी से निभाया है और जब टीम मैच खेलती है तब पूरी टीम वर्क का प्रदर्शन दिखाई देता है इसी के नतीजे पर टीम मैच को आसानी से जीत भी लेती है।
(1) शुभ्मन गिल = 8 matches 8 Innings 333 Runs
(2) रिद्धिमान सहा = 8 matches 8 Innings 151 Runs
(3) बी साई सुदर्शन = 5 matches 5 Inings 176 Runs
(4) विजय शंकर = 6 matches 6 Innings 199 Runs
(5) डेविड मिलर = 7 matches 7 Innings 180 Runs
(6) हार्दिक पांड्या = 7 matches 7 Innings 154 Runs
(7) अभिनव मनोहर = 5 matches 4 Innings 86 Runs
(8) राहुल तेवटिया = 8 matches 5 Innings 43 Runs
(9) राशिद खान = 8 matches 3 Innings 13 Runs
https://twitter.com/ShubmanGill/status/1641760927304544257?t=7AkQfHgAVw5XnWUthEKiWg&s=19
गुज्जू Team के सभी गेंदबाजों का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है:
इस टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम के सभी गेंदबाजों के पास सामने वाली टीम को अपने टीम स्कोर के अंदर ही सीमित करने की क्षमता है। गेंदबाजों की किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ टाइम टू टाइम विकेट भी ले रहे है जिससे टीम को जीत दर्ज करने में आसानी रहती है। गुजरात टीम के गेंदबाजों का परफॉर्मेंस 8 मैचों में इस तरह का रहा है।
(1) राशिद खान = 8 matches 14 wickets
(2) मोहम्मद शामी = 8 matches 13 wicketa
(3) नूर अहमद = 4 matches 8 wickets
(4) अलजारी जोसेफ्स = 5 matches 7 wickets
(5) मोहित शर्मा = 5 matches 6 wickets
(6) जोशुआ लिटल = 6 matches 5 wickets
(7) हार्दिक पांड्या = 7 matches 2 wickets
https://twitter.com/rashidkhan_19/status/1650934891515887617?t=ml_2w4ggtfgA6SBRYWYw6A&s=19
इस तरह चाहे गेंद हो या फिर बल्ला या फिर चाहे फील्डिंग और कप्तानी सभी में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन खेल दिखाकर इस टीम के क्रिकेट फेंस को खुश कर दिया है। इसके साथ साथ अगर एक बार फिर से इस साल का आईपीएल खिताब जीत ले तो फिर चारो तरफ गुज्जू टीम के फेंस के लिए खुशियों के चार चांद लग जायेंगे।