लखनऊ सुपरजायंट्स जीती हुई बाजी हार गई, गुजरात टाइटंस ने सात रनों से बाजी मार ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में सभी टीमें रोमांचक मुकाबले खेलकर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आईपीएल का यह मैच दिलचस्प, कांटे की टक्कर वाला और रोमांचक मामला था, जिसे लाइव देखने वाले सभी दर्शकों की शोर से पूरा स्टेडियम चारो ओर खिल उठा। आखिरी ओवर तक मैच रोमांचक रहा, जिससे अंत तक यह तय नहीं हो सका कि कौन मैच जीतेगा।
रोमांचक मुकाबले की पहली पारी गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाजों ने खेली। गुजरात के खिलाड़ियों ने बीस ओवरों में 135 रन बनाए, जिसमें उन्हें छह विकेट भी गंवाने पड़े। लखनऊ सुपरजायंट्स को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य रखना था। जवाब में लखनऊ के बल्लेबाजों ने 128 रन बनाए लेकिन अंत में जीत के लिए सिर्फ 8 रन नहीं बना सके और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच हार गए। गुजरात टाइटंस ने लखनऊ को 7 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगातार तीसरी हार के साथ आईपीएल इतिहास में हार की हैट्रिक दर्ज की।
https://twitter.com/ipl/status/1649775048042106880?s=46&t=ybIPn_XIuqlrDImS33y62Q
गुजरात के बल्लेबाजों का शानदार प्रयास
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने शानदार स्कोर बनाया। घातक बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 37 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 47 रन बनाए। जबकि उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने खराब प्रदर्शन करते हुए शून्य रन पर आउट हो गए। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 गेंदों में 66 रन बनाए। जिसमें उन्होंने दो शानदार चौके और चार आसमानी छक्के लगाए। इसके बाद अभिनव मनोहर ने 3 रन, विजय शंकर ने 10 रन, डेविड मिलर ने 6 रन और राहुल तेवतिया ने 2 रन बनाए। इसी तरह गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर 135 रन का टारगेट दिया।
लखनऊ की गेंदबाज़ी
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट लिए। जिसमें क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी ओर मार्कस स्टोइनिस ने भी शानदार गेंदबाजी की और तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। नवीन-उल-हक और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
https://twitter.com/ipl/status/1649730794456489984?s=46&t=ybIPn_XIuqlrDImS33y62Q
लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज़ ने आख़िरी ओवर तक संघर्ष किया
दूसरी पारी खेल रहे लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों ने जोरदार टक्कर दी। कप्तान केएल राहुल ने 61 गेंदों पर आठ शानदार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। घातक बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। जबकि क्रुणाल पंड्या ने भी 23 गेंदों में 23 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 1 रन, आयुष बडोनी ने 8 रन और दीपक हुड्डा ने 2 रन बनाए। इस तरह लखनऊ के सभी बल्लेबाज मिलकर 128 रन हीं बना सके और गुजरात टाइटंस के खिलाफ सात रन से हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों ने खेलीं लाजवाब पारी
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों को भी काबू में करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। घातक गेंदबाज राशिद खान ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं नूर अहमद ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि मोहित शर्मा ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।
https://twitter.com/ipl/status/1649765368007905281?s=46&t=ybIPn_XIuqlrDImS33y62Q
लखनऊ सुपरजाइंट्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।