ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया 234 बॉल फिर भी बाकी थे.
ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बोलर मिचेल स्टार्क ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया नए बोल को स्विंग कराने मे उसने कोई कसर ना छोड़ी.
टीम इंडिया 26 ओवर में सिर्फ 117 रन का स्कोर करपाई थी. वही मिशेल और मार्च की जोड़ी ने हाफ सेंचुरी बना दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में बिना कोई विकेट जीत हासिल कर ली थी उनके पास फिर भी 234 बोल बाकी थे.
ऑस्ट्रेलिया दूसरी वनडे जीतने के साथ ही 1 – 1 के बराबरी से आगे है वहीं अगर वह तीसरी वनडे जीत 22 मार्च को चेन्नई में खेली जाएगी. साथ ही स्टार्क प्लेयर ऑफ़ द मैच रहा. ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतने के कारण भारत ने बैटिंग की थी वही मात्र 117 रन ही कर पाए भारतीय टीम. भारतीय टीम में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन किए थे. वहीं दूसरे 7 खिलाडियों ने कुछ खास रन नहीं किए थे.
काफी साल बाद यह देखना पड़ा
पिछले 30 सालों में यह पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम अपने खुद के क्रिकेट ग्राउंड में 120 से कम रन करके ऑल आउट हुई है. इससे पहले भारतीय टीम 2017 में श्रीलंका के सामने 112 रन में ढेर हो गयी थी. दोनों बार यह घटना रोहित शर्मा की कप्तानी में ही बनी थी.
मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने हाफ सेंचुरी कर ली थी.
वही ट्रेविस हेड ने 51 रन और मिशेल मार्च ने 66 रन किए. मिचल मार्च की इस सीजन में यह सतत दूसरी हाफ सेंचुरी है. ऑस्ट्रेलिया ने 234 बोल बाकी रहते हुए रोमांचक जीत हासिल कर ली थी. भारत को बोल की दृष्टि से देखे तो उसका बहुत बड़ा पराजय है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2019 में 212 बोल बाकी रहते हुए भारत को हराया था. वहीं 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे में वानखेड़े स्टेडियम में 10 विकेट से हराया था.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने फीकी पड़ी
रोहित शर्मा ने 15 बॉल में 13 रन किए थे वहीं विराट कोहली ने 35 बोल में 31 रन किए थे. सूर्यकुमार कुछ खास नहीं कर पाए वह जीरो से आउट हो गए एक बॉल में. वहीं राहुल ने 12 बॉल में 9 रन किए थे. हार्दिक ने तीन बॉल में एक रन. रविंद्र जडेजा ने 39 बोल में 16 किए थे. अक्षर ने 29 बॉल में 29 रन. कुलदीप ने 17 बॉल में चार रन और मोहम्मद शमी ने 1 बॉल में 0 रन मोहम्मद सिराज ने 3 बॉल में 0 रन किए थे.