टीम भारत और टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खत्म हो चुकी है और टीम भारत ने उस श्रृंखला में 2-1 से जीत हासिल कर ली है l उसके बाद हाल ही में दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है.
दोनों ही टीमों के बीच खेले गए पहले दो वनडे मुकाबले में से पहला वनडे मुकाबला टीम भारत ने जीत लिया और दूसरा वनडे मुकाबला टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने आसानी से जीत लिया
टीम भारत और टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 मार्च को तीसरा वनडे मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी पूरी जान लगा कर मैच के साथ-साथ इस श्रृंखला को भी जीतने का पूरा प्रयास करेगी l चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले में तेज गेंदबाज को पिच से काफी मदद मिलेगी l अभी फिलहाल इस श्रृंखला में दोनों ही टीमें 1-1 के साथ बराबर है l अब यह देखना मजेदार रहेगा कि कौन सी टीम तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल करके श्रृंखला अपने नाम कर लेंगी l