इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का भविष्य है सुरक्षित क्योकि इंडिया के पास है यशस्वी जैस्वाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे रत्न।

source: @chennaikings/insta

जोस बटलर के 21 बॉल में 27 रन और उसके साथ यशस्वी जैस्वाल ने चेन्नई के बॉलर को एक भी मौका नहीं देते हुए सिर्फ 43 गेंद में 77 रन बनाकर राजस्थान को बेहतरीन शुरुवात दिलाई।

source: @rajasthanroyals/insta

अच्छी शुरुवात के बाद थोड़ी देर के लिए RR की पारी की गति कम हो गयी थी लेकिन तभी ध्रुव जुरेल 34(15) और देवदत्त पेडिकल 27(13) ने स्कोर को 200 पार 202 तक पंहुचा दिया।

source: @rajasthanroyals/insta

यशस्वी जैस्वाल और मज़बूत मिडिल आर्डर की वजह से राजस्थान ने एवरेज स्कोर वाली पिच पर पहाड़ जैसा लक्ष्य चेन्नई को दे दिया था।

source: @rajasthanroyals/insta

ऐसे टारगेट का पीछा करते हुए CSK के बल्लेबाज़ों ने सही प्रदर्शन दिखते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के 47(29) और शिवम् दुबे के 52(33) रन से अपनी टीम को अच्छा योगदान दिया था।

source: @chennaikings/insta

बाकी के बैट्समैन द्वारा धीमी गति से खेलने के कारण आखिर में रविंद्र जडेजा 23(15) और मोईन अली 23(12) रनों की फिनिश के बावजूद भी चेन्नई इस मैच को 32 रन से हार गयी।

source: @chennaikings/insta

राजस्थान के इस सीजन के शानदार परफॉरमेंस के पीछे चेन्नई के MS धोनी की तरह संजू सेमसन को भी काफी श्रेय जाता है।

source: @iplt20/insta

यह मैच को जितने के बाद राजस्थान ने 8 में से 5 मैच जीतकर चेन्नई की बराबरी कर ली है लेकिन नेट रनरेट ज्यादा होने कारण पॉइंट टेबल में RR पहले और CSK तिंसरे नंबर पर खड़ी हुई है।

source: @iplt20/insta