दो रॉयल टीम के रॉयल मुकाबले को देखकर सब कहने लगे की इस बार RCB तोड़ेगी सब रिकॉर्ड, और वर्ल्ड अर्थ डे पर दिया गया बहोत अच्छा मेसेज

source: @iplt20/insta

चिन्नास्वामी में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया था जिसमे विराट कोहली के रूप में RR को पहले ही बॉल पर एक बहुत ही बड़ी सफलता हाथ लग गयी थी

source: @iplt20/insta

लेकिन शाहबाज़ अहमद के बाद फाफ डू प्लेसिस के हर मैच के सिलसिले को जारी रखते हुए मात्र 39 बॉल में 62 रन बनाये थे

source: @iplt20/insta

दूसरी और लगातार विकेट गिर रही थी की मैक्सवेल ने एक छोर सँभालते हुए 44 गेंद में 77 रन बनाये थे और RCB ने 190 रन का लक्ष्य दिया था

source: @iplt20/insta

राजस्थान रॉयल्स के रॉयल्स ने पीछा करते हुए कांटे की टक्कर दी क्यूंकि यशस्वी जैस्वाल 47(37) और देवदत्त पेडिकल 52(34) रन बनाये थे

source: @iplt20/insta

उसके बाद युवा बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल के 16 बॉल में 34 रन बनाकर और आर अश्विन के 12 रन ने थोड़ी देर केलिए RR को जित दिला ही दी थी लेकिन मात्र 7 रन से RR ने इस मैच को गवा दिया

source: @iplt20/insta

इस मैच के बाद RCB और RR दोनों टीमें 7 में से 4 मैच जीतकर पांचवे और दूसरे स्थान पर है।

source: @iplt20/insta