शानदार सीजन की तरह उभरते हुए आईपीएल 2023 में टोटल 25 मैच ख़तम हो चुके है जिसमे सभी टीम्स ने 5-5 मैच खेल लिए है तो जानिए कौन है अपनी मंज़िल के सबसे करीब।

source: @iplt20/insta

इस सीजन के RCB के कप्तान फाफ दू प्लेसिस 5 मैच में 259 रन के साथ अब तक के टॉप रन स्कोरर है और उनके बाद 5 मैच में वेंकटेश अय्यर(234), धवन(233), वार्नर(228) और गिल(228) है।

source: @fafdup/insta

टॉप विकेट टैकर की बात करे तो मार्क वुड, राशिद खान और यूजी चहल ने 11-11 विकेट लिए है, जबकि तुषार और देशपांडे ने 10 विकेट्स लिए है।

source: @rashidkhan19/insta

एक इनिंग में हाईएस्ट स्कोर में नए सितारे वेंकटेश अय्यर(104), हैरी ब्रूक(100*), धवन(99*), गायकवाड़(92) और धवन(86*) ने मचाया है धमाल।

source: @vebkates.iyer2512/insta

सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में वॉर्नर, बटलर, कोहली और फाफ दू प्लेसिस ने 3-3 बार 50+ स्कोर बनाये है। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर और ब्रूक ने शानदार शतक ठोंके है।

source: @virat.kohli/insta

लम्बे और ऊँचे छक्के में ग्लेन मैक्सवेल ने 19 छक्के, फाफ ने 18 छक्के, हेटमायर और वेंकटेश अय्यर ने 15-15 छक्के ठोंके है।

source: @gmaxi_32/insta

25 मैचों में 31 चोक्के वॉर्नर ने,  29 चौके धवन ने, 25 चौके गिल ने और 23 चौके जैसवाल ने लगाए है।

source: @shubmangill/insta

मार्क वुड ने आईपीएल 2023 की अब तक की सबसे बेस्ट और अकेले 5 विकेट हॉल बोलिंग फिगर 5/14 डाली है।

source: @mawood33/insta

पॉइंट टेबल की बात करे तो 5 में से 4 मैच जितके RR सबसे टॉप पर है और उसके बाद आगे बढ़ते हुए 5 में से 3 मैच जीतकर LSG, CSK, GT, PBKS और MI ने स्थान बनाया है।

source: @rajsthanroyals/insta

उसके बाद KKR, RCB और SRH ने 5 में से 2 मैच जित लिए है जबकि DC पांचो मैच हारकर पॉइंन्ट टेबल में आखरी स्थान दसवे नंबर पर है।

source: @kkriders/insta