यह है आईपीएल 2023 का सबसे धमाकेदार मैच PBKS vs LSG सभी बल्लेबाज़ों ने मिलकर दो मैच के रन्स एक ही मैच में बना डालें।

source: @punjabkingsipl/insta

अपने होम ग्राउंड में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसमे काइल मायर्स 54(24) और आयुष बडोनी 43(24) अनुमानित से काफी अच्छा स्टार्ट लखनऊ को दिया था।

source: @rlucknowsupergiants/insta

विकेट नहीं गिरने के वजह से मिडल आर्डर के बल्लेबाज़ों को बॉउंड्री वाले शॉर्ट खेलने की ज्यादा आज़ादी मिल गयी जिससे मार्कस स्टोइनिस 72(40) और निकोलस पूरन 45(19) ने स्कोरबोर्ड को हवाईजहाज का सफर करवाया।

source: @rlucknowsupergiants/insta

चार 40+ इंडिवीडुअल स्कोर्स की वजह से लखनऊ ने IPL के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर 257/5 खड़ा कर दिया।

source: @punjabkingsipl/insta

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए वापस आये हुए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह दोनों ओपनर्स सस्ते में आउट हो गए थे लेकिन अथर्वा टाइड 66(36) और सिकंदर राजा 36(22) रन से LSG को टक्कर दी।

source: @punjabkingsipl/insta

सेट बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद लिआम लिविंगस्टोन 23(14), सैम करन 21(11) और जितेश शर्मा 24(10) को तेज और अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन उसको बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।

source: @punjabkingsipl/insta

इतने बड़े स्कोर होने की वजह से LSG को 56 रन से जित मिल गयी और दोनों टीम ने मिलके IPL में एक मैच में सबसे ज्यादा 458 रन का रिकॉर्ड भी बना लिया।

source: @lucknowsupergiants/insta

इसके अलावा लखनऊ के सभी बल्लेबाज़ों ने कमसे कम एक बॉउंड्री तो लगायी ही है जबकि इस मैच में टोटल 67 बॉउंड्री (45 fours and 22 sixes) लगी है जो की सबसे ज्यादा है।

source: @lucknowsupergiants/insta

पॉइंट टेबल की बात करे तो LSG 8 में से 5 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर और PBKS 8 में से 4 मैच जीतकर छठे नंबर पर खड़ी है।

source: @punjabkingsipl/insta