चेन्नई सुपर किंग्स ने पहना किंग वाला ताज एक बार फिर से - रहाणे के ऐसे रूप को आपने कभी नहीं देखा होगा

source: @iplt20/insta

ईडन गार्डन्स में KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया था जो की शायद गलत साबित हुआ दिखा क्योंकि गायकवाड़ 35(20) और डिवॉन कॉन्वे 56(40) ने CSK की गड्डी को बड़ा एक्सेलेटर दे दिया था

source: @iplt20/insta

अजिंक्य रहाणे को शायद CSK की ऐसी शुरुवात पसंद नहीं आयी तो उन्होंने आकर नाबाद 29 बॉल में 71 रन की पारी खेली जिसमे 6 चोक्के और 5 छक्के शामिल है

source: @iplt20/insta

रहाणे के ऐसे रूप को देखने में रहे तब तक दूसरी तरफ शिवम् दुबे ने रहाणे से कॉम्पीटीशन करते हुए मात्र 21 बॉल में 50 रन ठोंक डाले जिसकी वजह से CSK ने IPL 2023 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया

source: @iplt20/insta

236 रन का बड़ा लक्ष्य चेज़ करने में KKR के सलामी चार बल्लेबाज़ जल्द ही आउट हो गए थे और लगभग ऐसा लग ही रहा था की KKR अब टारगेट तक नहीं पहोच पायेगी

source: @iplt20/insta

लेकिन हमेशा की तरह अनप्रेडिक्टेबल परंपरा को निभाते हुए KKR के बल्लेबाज़ जैसन रॉय 61(26) और तेज़तर्रार रिंकू सिंह 53*(33) की वजह से CSK के पसीने छूट गए थे

source: @iplt20/insta

फिरसे वापसी करते हुए चेन्नई के गेंदबाज़ और धोनी की शातिर कप्तानी की वजह से आखिर में KKR के बिना ब्रेक वाले फिनिशर को रोकने में कामियाब रही थी लेकिन रिंकू सिंह ने आखिर तक CSK केलिए सिरदर्द बनकर रहे थे

source: @iplt20/insta

बड़े टारगेट की वजह से CSK 49 रन से जित गयी और पॉइंट टेबल में भी किंग का ताज पहन लिया है, यह मैच दिखता है की धोनी के एक्सपेरिएंस और तजुर्बे की वजह से एक टीम कैसे बेहतरीन परफॉरमेंस दिखा सकती है।

source: @iplt20/insta