आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सफल बल्लेबाज Highest run in IPL history

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने IPL के इतिहास में 223 मैचों में 6624 रन बनाकर पहले स्थान पर है।

Sources:@virat.kohli

शिखर धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और सनराइज हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। वह 206 मैच में 6244 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Source:insta/@shikhardofficial

आईपीएल के इतिहास में डेविड वॉर्नर दो टीमों दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। वह 162 मैचों में 5881 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।

source : insta / @davidwarner31

रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर में अब तक दो टीमों मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 227 मैच में 5879 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं।

source : insta/ @rohitsharma45

सुरेश रैना आईपीएल के अब तक के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लाइन्स टीम के लिए खेल चुके हैं। वह 205 मैचों में 5528 रन के साथ हम पांचवें नंबर पर हैं।

Sources:insta/@sureshraina3

एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स टीमों की और से खेलकर IPL के पूरे करियर में 184 मैच में 5162 रन बनाकर छठें स्थान पर है।

Sources:insta/ @abdevilliers17

महेंद्र सिंह धोनी ने IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम की ओर से खेले हैं। उन्होंने 234 मैच मैं 4978 रन बनाकर सातवें स्थान पर रह चुके है।

Sources:insta / @chennaiipl

क्रिस गेल आईपीएल के अब तक के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट्स राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। वह 142 मैच मे 4965 रन के साथ आठवे नंबर पर हैं।

Source: insta/ @chrisgayle333