KKR vs SRH
IPL के 16वें सीज़न में रोमांचक मुक़ाबले का सिलसिला जारी है। जिसमें सभी टीम प्लेऑफ़ में बने रहने के लिए ख़तरनाक जंग चल रही है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएगी। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा है तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 47वां मैच 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। इस सीज़न में पहले भी एक बार सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शानदार टक्कर दी थी। जिसमें हैदराबाद ने की विस्फोटक पारी खेलते हुए 228 रनों का लक्ष्य बनाया था। जिसके जवाब में कोलकाता के बल्लेबाज़ों 205 रन ही बना पाए। इस रोमांचक मुक़ाबले में हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रनों की शर्मनाक हार दी थी।
कलकत्ता के बल्लेबाजों बदला लेने के लिए तैयार
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सीज़न में बेहद ख़राब प्रदर्शन देकर पॉइंट टेबल पर आठवें स्थान पर है। कोलकाता ने अब तक नौ मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें तीन मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। जबकि कोलकाता इस सीज़न की छह मैच गंवा बैठी है, इस वजह से कोलकाता को प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए यह मुक़ाबला में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। अगर हार का सामना किया तो लगभग प्ले ऑफ़ में आने का दरवाज़े बंद हो जाएगा। पिछले मुक़ाबले में हैदराबाद के ख़िलाफ़ मिली हार का बदला लेने के लिए कोलकाता के जाँबाज़ खिलाड़ियों करेंगे रनों की बारिश।
हैदराबाद के बल्लेबाजों की दहाड़
इस सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक आठ मुक़ाबला खेलकर तीन मैच में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि ख़राब प्रदर्शन देते हुए पाँच मैचों में हार का सामना किया है। पिछले चार मुक़ाबले में से पहले तीन मैच में लगातार हार का सामना करके लास्ट मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खेल में वापसी की है। इस बार हैदराबाद के बल्लेबाज़ों लगातार दूसरी जीत करने के लिए मैदान में भी दोगुनी ताक़त से वार करेंगे।
KKR vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
टोटल मैच 24
कोलकत्ता नाइट राइडर्स की जीत 15
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत 9
कोलकत्ता नाइट राइडर्स की हार 9
सनराइजर्स हैदराबाद की हार 15
कोलकाता नाइट राइडर्स का उच्चतम स्कोर 205
सनराइजर्स हैदराबाद का उच्चतम स्कोर 228
कोलकाता नाइट राइडर्स का न्यूनतम स्कोर 101
सनराइजर्स हैदराबाद का न्यूनतम स्कोर 115
कोलकाता नाइट राइडर्स के जाँबाज़ खिलाड़ी को पिछले मैच का बदला लेने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। आमने सामने के आंकड़े के मुताबिक़ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। IPL के इतिहास में दोनों ही टीम ने 24 बार आमना सामना करके कड़ी टक्कर दी है। जिसमें कोलकाता ने 15 मैचों में जीत हासिल किए हैं। जबकि दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ़ 9 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। लेकिन इस बार भी हैदराबाद के बल्लेबाज़ों अपने ही घर में रनों की बारिश कर के लगातार दूसरी जीत का झंडा गाड़ेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 :
मयंक अग्रवाल, हैरी-ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 :
नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।